मुंबई और सूर्यकुमार ने जिसे संवारा, KKR का वही स्टार अब चाहता है इंडियन टीम में मौका

Angkrish Raghuvanshi: विराट और रोहित के संन्यास के बाद भारतीय टीम में बदलाव का दौर जारी है, जिसमें कई नए चेहरों को मौका मिला है. इसी बीच केकेआर के बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने भारत के लिए खासकर टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है.

By Anant Narayan Shukla | May 29, 2025 12:19 PM
an image

Angkrish Raghuvanshi Wants to Play for India in All 3 Format: भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई. करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिला, तो मोहम्मद शमी की चोट ने अर्शदीप और मुकेश कुमार को टीम में शामिल होने का मौका मिल गया. आगे भी भारतीय टीम में कुछ सीनियर्स हैं, जिनके आने वाले समय में रिटायर होने की उम्मीद है. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट्स, खासकर टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की है. 

राइट-हैंड टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज रघुवंशी मुंबई से आते हैं और उन्होंने 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जहां वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने छह पारियों में कुल 278 रन बनाए थे. अंगकृष ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए डेब्यू किया था और 2025 सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें 30 लाख रुपये में फिर से खरीदा. रघुवंशी ने विजडन से बातचीत में कहा, “मैं सभी फॉर्मेट्स खेलना चाहता हूं, टेस्ट क्रिकेट भी.” 

आईपीएल में खेलना कठिन है- रघुवंशी

रघुवंशी ने यह भी बताया कि आईपीएल में खेलना किस तरह चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा, “यहां आईपीएल में गेंदबाज तेज गेंद डालते हैं, गेंद ज्यादा टर्न होती है. यहां कुल मिलाकर खेल कठिन है, इसलिए मुझे अपनी गेम को बेहतर करने के लिए ज्यादा अभ्यास करना पड़ा.” उन्होंने अनुभव, आत्म-समझ और अलग-अलग फॉर्मेट्स के लिए खुद को ढालने की जरूरत पर जोर दिया. उनके मुताबिक, “जितना ज्यादा क्रिकेट खेलोगे, उतना अनुभव मिलेगा. इससे आप खुद को बेहतर समझ पाते हैं और जानते हैं कि कैसे अलग-अलग फॉर्मेट्स में खुद को ढालना है. यह सीधा है जितना ज्यादा मैच खेल सको, खेलो. लेकिन उससे भी ज्यादा मैं अभ्यास करता हूं.”

मुंबई की पिचों और सूर्यकुमार ने किया सुधार

रघुवंशी ने अपने स्पिन के खिलाफ खेल में सुधार का श्रेय मुंबई की पिचों को दिया, जहां प्रतिस्पर्धा कड़ी होती है, साथ ही भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ बल्लेबाजी करने से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा, “मुंबई की पिचों पर खेलकर स्पिन के खिलाफ मेरा खेल बेहतर हुआ है, क्योंकि वहां गेंद काफी टर्न करती है. मैं सूर्यकुमार यादव से स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी सीखने की कोशिश करता हूं. मैं उन्हें देखता हूं कि वो क्या करते हैं वो फील्ड और बॉलर को पढ़ते हैं. मुझे उन्हें देखना और उनसे सीखना अच्छा लगता है.”

IPL 2025 में असफल KKR, लेकिन अंगकृष चमके

हालांकि, आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियंस KKR का प्रदर्शन कमजोर रहा और टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही. टीम ने अपने 14 मुकाबलों में पांच जीते, सात हारे और दो मैच बेनतीजा रहे. उन्होंने कुल 12 अंक हासिल किए. इसके बावजूद, अंगकृष रघुवंशी टीम के लिए एक उजाले की किरण साबित हुए. उन्हें नीलामी में दोबारा खरीदा गया था और वह केकेआर के सिर्फ दो ऐसे बल्लेबाजों में से एक रहे, जिन्होंने सीजन में 300 रन बनाए. दूसरे बल्लेबाज टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे थे.

इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, बदल गया कप्तान, जोफ्रा आर्चर हुए बाहर, WI के खिलाफ ऐसी है प्लेइंग XI

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी मात, टीम में 1 साल बाद वापसी करने वाले ने मचाया कहर

RCB vs PBKS में जो जीता फाइनल में, जानें अहम मुकाबले में पिच का मिजाज और दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version