स्पोर्ट्सबूम से बात करते हुए नॉर्टजे ने खुलासा किया कि वह पूरे समय चयन के लिए उपलब्ध थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नहीं चुना. उन्होंने कहा, “मैं पिछले साल से, वर्ल्ड कप से पहले से दिसंबर तक खेलने के लिए उपलब्ध था, और फिर मुझे दिसंबर में ही दोबारा टीम में चुना गया. कई सीरीज में मुझे नहीं चुना गया, ज़्यादातर इसलिए ताकि दूसरों को मौका मिल सके. मेरी ओर से, मैं देश के लिए खेलने के लिए तैयार था, लेकिन उन्होंने मेरा बटन नहीं दबाया.”
टी20 वर्ल्ड कप के बाद नॉर्टजे की टीम में वापसी पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में हुई, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. जबकि उन्होंने उस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.74 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए थे और भारत के जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.
पिछले साल नॉर्ट्जे ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका का केंद्रीय अनुबंध (सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट) स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. इस पर उन्होंने कहा कि यह उनका निजी निर्णय था और बोर्ड ने उनके फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “यह मेरा अपना निर्णय था. मैं सिर्फ यह देखना चाहता था कि मेरा शरीर कैसे प्रतिक्रिया देता है. 2010 के बाद से मुझे कभी स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं हुआ था, बस थोड़ी सी पीठ में झनझनाहट सी थी. इसलिए मैं तब खेलना चाहता था जब मैं पूरी तरह तैयार रहूं, न कि हर सीरीज में जबरदस्ती खेलूं. इस फैसले ने मुझे मानसिक रूप से शांति दी है. अगर मुझे एक हफ्ते का ब्रेक चाहिए, या एक महीने का, तो मैं ले सकता हूं. और अभी तक यह फैसला मेरे लिए सही रहा है.”
फिलहाल एनरिक नॉर्टजे आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेल रहे हैं, जहां उन्होंने अब तक सिर्फ एक मैच खेला है. वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. उन्होंने 19 टेस्ट मैचों में 26.71 की औसत से 70 विकेट, वहीं 22 वनडे मैचों में 27.27 की औसत से 36 विकेट, जबकि 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19.16 की औसत से 54 विकेट लिए हैं.
रोहित शर्मा के लिए लंबे समय से दबी बात को रवि शास्त्री ने अब बोल दिया, कहा- मैं कोच रहता तो…
RCB में शामिल होते समय ‘दुखी’ और ‘गुस्से’ में क्यों थे पाटीदार? 3 साल बाद किया खुलासा
Video: दो शॉट खेले जॉनी, पहली बार 10 तो दोबारा 5 सेकेंड बने स्टेचू, लोग बोले- गलती सुधार रहे बेयरस्टो