मजाक है! एक साल से इंतजार कर रहा हूं, लेकिन…, WTC फाइनल से पहले भड़का द. अफ्रीकी गेंदबाज

Anrich Nortje Comment on South African Squad for WTC 2025 Final: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने कहा कि वह पिछले एक साल से चयन के लिए उपलब्ध थे, लेकिन फिर भी टीम में नहीं चुना गया. उन्होंने आखिरी बार जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में खेला था और तब से प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.

By Anant Narayan Shukla | May 16, 2025 5:23 PM
an image

Anrich Nortje Comment on South African Squad for WTC 2025 Final: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमों ने अपने पूरे स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. इससे पहले टीम किसी तैयारी में जुटतीं, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने चैंपियनशिप फाइनल से पहले एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह पिछले एक साल से खेलने के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया है. नॉर्टजे ने आखिरी बार जून पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेला था. इसके बाद वह कई बार दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल हुए, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआती टीम में भी चुना गया था, लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए और उनकी जगह कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया गया.

स्पोर्ट्सबूम से बात करते हुए नॉर्टजे ने खुलासा किया कि वह पूरे समय चयन के लिए उपलब्ध थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नहीं चुना. उन्होंने कहा, “मैं पिछले साल से, वर्ल्ड कप से पहले से दिसंबर तक खेलने के लिए उपलब्ध था, और फिर मुझे दिसंबर में ही दोबारा टीम में चुना गया. कई सीरीज में मुझे नहीं चुना गया, ज़्यादातर इसलिए ताकि दूसरों को मौका मिल सके. मेरी ओर से, मैं देश के लिए खेलने के लिए तैयार था, लेकिन उन्होंने मेरा बटन नहीं दबाया.”

टी20 वर्ल्ड कप के बाद नॉर्टजे की टीम में वापसी पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में हुई, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. जबकि उन्होंने उस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.74 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए थे और भारत के जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.

पिछले साल नॉर्ट्जे ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका का केंद्रीय अनुबंध (सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट) स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. इस पर उन्होंने कहा कि यह उनका निजी निर्णय था और बोर्ड ने उनके फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “यह मेरा अपना निर्णय था. मैं सिर्फ यह देखना चाहता था कि मेरा शरीर कैसे प्रतिक्रिया देता है. 2010 के बाद से मुझे कभी स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं हुआ था, बस थोड़ी सी पीठ में झनझनाहट सी थी. इसलिए मैं तब खेलना चाहता था जब मैं पूरी तरह तैयार रहूं, न कि हर सीरीज में जबरदस्ती खेलूं. इस फैसले ने मुझे मानसिक रूप से शांति दी है. अगर मुझे एक हफ्ते का ब्रेक चाहिए, या एक महीने का, तो मैं ले सकता हूं. और अभी तक यह फैसला मेरे लिए सही रहा है.”

फिलहाल एनरिक नॉर्टजे आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेल रहे हैं, जहां उन्होंने अब तक सिर्फ एक मैच खेला है. वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. उन्होंने 19 टेस्ट मैचों में 26.71 की औसत से 70 विकेट, वहीं 22 वनडे मैचों में 27.27 की औसत से 36 विकेट, जबकि 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19.16 की औसत से 54 विकेट लिए हैं.

रोहित शर्मा के लिए लंबे समय से दबी बात को रवि शास्त्री ने अब बोल दिया, कहा- मैं कोच रहता तो…

RCB में शामिल होते समय ‘दुखी’ और ‘गुस्से’ में क्यों थे पाटीदार? 3 साल बाद किया खुलासा

Video: दो शॉट खेले जॉनी, पहली बार 10 तो दोबारा 5 सेकेंड बने स्टेचू, लोग बोले- गलती सुधार रहे बेयरस्टो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version