पांचवें टेस्ट में डेब्यू के लिए तैयार अर्शदीप सिंह, इस खिलाड़ी की जगह लेंगे स्पीड स्टार; रिपोर्ट

Arshdeep Singh to debut in IND vs ENG 5th Test at Oval: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे है। मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद भारत की वापसी की उम्मीद जगी है। पांचवें टेस्ट के लिए इंडियन प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर संशय है, लेकिन अर्शदीप सिंह के टेस्ट डेब्यू की पूरी संभावना है.

By Anant Narayan Shukla | July 30, 2025 8:14 AM
an image

Arshdeep Singh to debut in IND vs ENG 5th Test at Oval: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है. इस सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 1-2 से पिछड़ रही है. हालांकि मैनचेस्टर में ड्रॉ हुए चौथे टेस्ट में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने गजब का संघर्ष दिखाया, जिससे भारत की वापसी की उम्मीद बन रही है. टीम इंडिया पांचवें टेस्ट में किस प्लेइंग संयोजन के साथ उतरे इसे लेकर काफी बातें चल रही हैं. जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर भले ही अभी कोई रिपोर्ट न आई हो, लेकिन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के डेब्यू के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. 

द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्शदीप को तीसरे टेस्ट से ही टीम मैनेजमेंट के प्लान में शामिल किया गया था, लेकिन हाथ की चोट के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा था. लेकिन अब अर्शदीप सिंह भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले में अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट से बाहर रहने के बाद अर्शदीप अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं. उन्हें हाथ में चोट लगी थी, जिसमें टांके लगे थे. लेकिन मंगलवार को ओवल में टीम इंडिया के पहले अभ्यास सत्र के दौरान उन्होंने पूरी रफ्तार से गेंदबाजी की और बेहतरीन लय में नजर आए. अनुभवी व्हाइट-बॉल गेंदबाज भारत की मौजूदा टीम में अर्शदीप एकमात्र बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. 

अर्शदीप सिंह का रिकॉर्ड

25 वर्षीय अर्शदीप सिंह पहले ही भारत के लिए 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 9 वनडे खेल चुके हैं और वह टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में 17 विकेट लेकर टूर्नामेंट के संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार किया. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19वां ओवर डालते हुए उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए और जीत में अहम भूमिका निभाई. अर्शदीप का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी अच्छा है. पंजाब के लिए खेले गए 21 रेड-बॉल मुकाबलों में उन्होंने 66 विकेट झटके हैं और उनका औसत 30 के आसपास है. इसके अलावा, काउंटी क्रिकेट में केंट के लिए खेलने का अनुभव भी इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनके लिए फायदेमंद हो सकता है.

इंग्लैंड दौरे के चयन से पहले ही अर्शदीप की नजर इस मौके पर थी और पिछले एक महीने में उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है. इस दौरान गेंदबाजी कोच मॉर्न मोर्कल ने उन पर करीबी नजर रखी. उनकी सबसे बड़ी ताकत है गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता और लगातार 6 मीटर की लेंथ पर गेंदबाजी करने की काबिलियत. उनकी नई गेंद से स्विंग कराने की क्षमता के साथ-साथ हैवी बॉल डालने की कला. इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाजों के खिलाफ एक अटैकिंग विकल्प साबित हो सकती है. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इस कला में वह जहीर खान के बाद भारत के सबसे उम्दा गेंदबाज साबित हो सकते हैं.

किस खिलाड़ी की जगह लेंगे अर्शदीप?

मैनचेस्टर टेस्ट में अनशुल कम्बोज का डेब्यू खास नहीं रहा और अब उनका अंतिम एकादश में जगह बनाए रखना मुश्किल है. वहीं शार्दुल ठाकुर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने उस टेस्ट में 669 रन दिए जाने के बावजूद सिर्फ 11 ओवर गेंदबाजी की. ऐसे में माना जा रहा है कि अर्शदीप सिंह और आकाश दीप को अंतिम एकादश में जगह मिलना लगभग तय है, बशर्ते टीम मैनेजमेंट कुलदीप यादव को स्पिन विकल्प के तौर पर चुनने का फैसला न करे. आकाश दीप को भी ग्रोइन इंजरी थी, जिसके चलते वह चौथे टेस्ट में नहीं खेले. लेकिन अब वह भी फिट हैं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट के बाद पुष्टि की कि टीम के सभी गेंदबाज अब फिट हैं. अब अर्शदीप के संभावित चयन के साथ भारत की गेंदबाजी में एक बार फिर बदलाव तय माना जा रहा है. मोहम्मद सिराज और आकाश दीप उनके साथ अन्य दो तेज गेंदबाज हो सकते हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह को लेकर अंतिम निर्णय बाद में लिया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें:-

सेमीफाइनल में पहुंची इंडिया चैंपियंस, अब पाकिस्तान से मुकाबला, क्या भारत खेलेगा या होगा बहिष्कार?

WCL में मैच फिक्सिंग! ब्रेट ली की टीम ने फेंका 18 गेंद का ओवर, सेमीफाइनल में IND vs PAK मैच के लिए हुआ खेल?

ओवल में पिच क्यूरेटर पर क्यों फायर हुए गौतम गंभीर, कोटक ने किया बड़ा खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version