Ashes 2023: जो रूट के ‘रैम्प शॉट’ से हैरान रह गई पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम, वीडियो देख याद आ जाएगा IPL
Joe Root: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट के दौरान जो रूट ने पहले दिन 152 गेंद पर 118 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान रूट ने कई खूबसूरत शॉट खेले, लेकिन स्कॉट बोलैंड के खिलाफ पहले ओवर में फाइन लेग पर खेले रूट के शानदार रिवर्स स्वीप शॉट ने सभी को हैरान कर दिया.
By Sanjeet Kumar | June 17, 2023 9:28 PM
England vs Australia, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से एतिहासिक एशेज सीरीज का आगाज हो चुका है. एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के दौरान जो रूट (Joe Root) ने शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल में दिख रही इंग्लैंड टीम को 393/8 के स्कोर तक पहुंचाया. रूट ने मैच के पहले दिन 152 गेंद पर नाबाद 118 रनों की शानदार पारी खेली. रूट ने इस पारी के दौरान आईपीएल की याद दिला दी. उन्होंने स्कॉट बोलैंड के खिलाफ एक ऐसा शॉट खेला, जिसने सबको हैरान कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इंग्लैंड क्रिकेट ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान जो रूट नंबर 4 पर बैटिंग करने आए और पारी घोषित होने तक उन्होंने 152 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 118 रन बनाए. उनकी पारी में एक शानदार शॉट भी शामिल रहा, जो कि आईपीएल में अक्सर देखने को मिल जाता है. रूट ने चाय के बाद स्कॉट बोलैंड के खिलाफ पहले ओवर में फाइन लेग पर शानदार रिवर्स स्वीप शॉट ने सभी को हैरान कर दिया. इंग्लैंड क्रिकेट ने इस शॉट का वीडियो ट्वीट किया है. टीम ने इसे ‘रैम्प शॉट’ करार दिया है. इस पर फैंस ने कई तरह रिएक्शन दे रहे हैं.
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान के साथ 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. टीम के लिए जैक क्राउली ने 61 रन बनाए. ओली पॉप ने 31 रनों का योगदान दिया. हैरी ब्रूक ने 32 रन बनाए. बेयरस्टो ने 78 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 12 चौके लगाए. मोईन अली ने 18 रन बनाए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 4 विकेट लिए. हेजलवुड ने 2 विकेट लिए. इंग्लैंड के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन पहली पारी में लंच ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बना लिए थे.