ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 279 रनों पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 187 गेंदों पर 77 रन बनाए. जबकि मार्नस लबुशेन ने 51 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 62 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जोश टंग और ओली रॉबिनसन को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को हराया था. इस तरह कंगारू टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. इस मैच को जीतकर पैट कमिंस की टीम 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी. जबकि मेदबान इंग्लैंड सीरीज में वापसी करना चाहेगी.
लॉर्ड्स टेस्ट में अब तक क्या-क्या हुआ?
वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने 184 गेंदों पर 110 रन बनाए. इसके अलावा ओपनर डेविड वार्नर ने 88 गेंदों पर 66 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिनसन और जोश टोंगू ने 3-3 विकेट झटके. जबकि दो रूट ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को 1-1 कामयाबी मिली.
पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए थे 325 रन
इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए ओपनर बैन डकैट ने सबसे ज्यादा 98 रनों की पारी खेली. जबकि हैरी ब्रूक ने 50 रन बनाए. इसके अलावा जैक क्रॉउली ने 48 रनों का योगदान दिया. ओली पोप 63 गेंदों पर 42 रन बनाकर कैमरून ग्रीन का शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा पैट कमिंस, नॉथन लियोन और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
Also Read: World Cup 2023: दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज हुई शर्मसार, पहली बार वर्ल्ड कप खेले बिना बाहर, जानिए कारण