Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द, बारिश में धुला महामुकाबला, देखें Photos

हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने शाहीन शाह अफरीदी के दिए शुरुआती झटकों से भारतीय पारी को उबारा लेकिन बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को एशिया कप का मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों ने अंक बांटे. ईशान ने 81 गेंद में 82 और पंड्या ने 90 गेंद में 87 रन बनाए.

By AmleshNandan Sinha | September 2, 2023 11:22 PM
an image

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने खराब शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य दिया था. ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की बेहतरीन पारियां खेली.

दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 141 गेंद में 138 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर दिया. इस मैच के बाद पाकिस्तान ग्रुप ए में तीन अंक लेकर शीर्ष पर है और उसका सुपर फोर में पहुंचना भी तय हो गया. भारतीय टीम का यह पहला मैच था और उसके एक ही अंक है. उसे सोमवार को नेपाल से खेलना है जिसमें जीतने पर वह भी सुपर फोर में पहुंच जायेगा.

मैच रद्द होने से भले ही प्रशंसकों को निराशा हुई हो लेकिन दोनों टीमों के लिए इसमें कुछ बातें सकारात्मक भी रही. भारत के लिए ईशान और पंड्या की पारी और पाकिस्तान के लिए उसके तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह का प्रदर्शन काबिले तारीफ था.

अफरीदी और हारिस रऊफ ने मिलकर भारत के शीर्षक्रम के चार विकेट 14.1 ओवर में 66 रन पर निकाल दिये थे. आम तौर पर बड़े शॉट खेलने वाले ईशान और पंड्या दोनों को पाकिस्तान के तूफानी तेज आक्रमण का सामना करने के लिए संयम के साथ खेलना पड़ा. उन्होंने शॉट्स के चयन में सावधानी बरतनी पड़ी ताकि विकेट सुरक्षित रहें.

अफरीदी ने 35 रन देकर चार विकेट लिए जबकि रऊफ ने 58 रन देकर तीन विकेट निकाले. नसीम शाह को भी तीन विकेट मिले. बड़े स्ट्रोक्स खेलना आसान नहीं था तो पंड्या और किशन ने इक्के दुक्के रन लेकर पारी को आगे बढ़ाया. भारत के 50 रन सिर्फ 52 गेंद में पूरे हुए.

साझेदारी की शुरुआत में ईशान आक्रामक थे तो पंड्या उनके सहयोगी की भूमिका निभा रहे थे. ईशान पहली बार चौथे नंबर से नीचे बल्लेबाजी के लिए आये लेकिन तनिक भी विचलित नहीं दिखे. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपने स्पिनरों शादाब खान, मोहम्मद नवाज और सलमान आगा को भी लंबे स्पैल दिए जिससे ईशान को क्रीज पर जमने में सुविधा हुई.

उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 54 गेंद में पूरा किया और शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे. लेकिन रऊफ को ऊंचा पूल शॉट खेलने के प्रयास में सर्कल के भीतर बाबर को कैच दे बैठे. उनकी पारी से हालांकि मध्यक्रम में सही संयोजन तलाश रहे भारतीय टीम प्रबंधन ने राहत की सांस ली होगी.

ईशान के आउट होने के बाद पंड्या ने भारतीय पारी का दारोमदार संभाला. उन्होंने मिडविकेट पर नवाज को गगनभेदी छक्का जड़ा. अफरीदी ने हालांकि धीमी गेंद पर उन्हें एक्स्ट्रा कवर में सलमान के हाथों लपकवाया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने भारत को 250 के पार पहुंचाया. भारतीय पारी का अंत होते ही बारिश फिर शुरू हो गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version