AUS vs BAN T20 WC: गेंदबाजी में जंपा का कमाल, बांग्लादेश पर बड़ी जीत से दूसरे नंबर पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

बांग्लादेश की टीम उसकी टीम पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद केवल 15 ओवर में 73 रन पर आउट हो गयी. ऑस्ट्रेलिया ने 6.2 ओवर में दो विकेट पर 78 रन बनाकर अपने नेट रन रेट में भी सुधार किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2021 6:17 PM
feature

दुबई : लेग स्पिनर एडम जंपा के पांच विकेट और कप्तान आरोन फिंच की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप ए मैच में गुरुवार को यहां बांग्लादेश को 82 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी. बांग्लादेश की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. उसका कोई भी बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का सामना नहीं कर पाया.

बांग्लादेश की टीम उसकी टीम पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद केवल 15 ओवर में 73 रन पर आउट हो गयी. ऑस्ट्रेलिया ने 6.2 ओवर में दो विकेट पर 78 रन बनाकर अपने नेट रन रेट में भी सुधार किया. फिंच ने 20 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 40 रन बनाये. उन्होंने डेविड वार्नर (14 गेंदों पर 18) के साथ पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े.

Also Read: T20 World Cup: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दिखाया दम, सहवाग ने कही यह बात

ऑस्ट्रेलिया के अब चार मैच में दक्षिण अफ्रीका के समान छह अंक हैं. फिंच की टीम हालांकि बेहतर रन रेट के कारण दक्षिण अफ्रीका से आगे दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट 1.031 और दक्षिण अफ्रीका 0.742 है. इंग्लैंड चार मैचों में आठ लेकर ग्रुप में शीर्ष पर है. जंपा ने चार ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट लिए. उनके अलावा तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (21 रन देकर दो) और जोश हेजलवुड (आठ रन देकर दो) ने मिलकर चार विकेट हासिल किये.

वहीं, आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (छह रन देकर एक) ने एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया के सामने छोटा लक्ष्य था और फिंच नेट रन रेट में सुधार करने के लिए कम से कम ओवरों में लक्ष्य तक पहुंचना चाहते थे. उन्होंने मुस्ताफिजुर को निशाने पर रखा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस तेज गेंदबाज पर चौके और छक्के से शुरुआत की और फिर अगले ओवर में भी एक छक्का लगाया. मुस्ताफिजुर के इस ओवर में वार्नर ने भी तीन चौके जड़े.

Also Read: T20 World Cup: अश्विन की मौजूदगी से हमेशा होता है फायदा, टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने कही यह बात

फिंच ने तास्किन अहमद पर लगातार दो छक्के जमाये लेकिन इस तेज गेंदबाज ने इसी ओवर में उन्हें बोल्ड कर दिया. शोरिफुल इस्लाम ने वार्नर की गिल्लियां बिखेरी लेकिन मिशेल मार्श (पांच गेंदों पर नाबाद 16) ने पावरप्ले के तुरंत बाद टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. उन्होंने तास्किन पर डीप मिडविकेट क्षेत्र में विजयी छक्का लगाया. बांग्लादेश की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज मोहम्मद नईम (17), कप्तान महमुदुल्लाह (16) और शमीम हुसैन (19) ही दोहरे अंक में पहुंचे.

उसकी पारी में सात चौके और एक छक्का लगा. बांग्लादेश शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद एक समय पांच विकेट पर 33 रन पर संघर्ष कर रहा था. महमुदुल्लाह और शमीम ने बीच में वापसी की उम्मीद जगायी. शमीम ने इस बीच जंपा पर पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया. जंपा ने शमीम को आउट करने के बाद अगली गेंद पर महेदी हसन को पगबाधा आउट किया. उनके पास अगले ओवर की पहली गेंद पर हैट्रिक का मौका था लेकिन विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने कैच छोड़ दिया. स्टार्क ने महमुदुल्लाह को विकेट के पीछे कैच कराया जबकि जंपा ने बाकी बचे दोनों विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी का अंत किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version