World Cup, AUS VS PAK: मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड और प्लेइंग 11
विश्व कप का 18 वां मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान खेला जाना है. ये मुकाबला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने वनडे में कुल 107 मैच खेले हैं.जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 69 मैच जीते हैं,और पाकिस्तान केवल 34 मैच जीत सकी है.
By Vaibhaw Vikram | October 20, 2023 8:50 AM
विश्व कप 2023का 18 वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान खेला जाना है. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों को अब तक अपने अभियानों में विपरीत शुरुआत का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने तीन मैचों में से दो हार गई है जबकि पाकिस्तान की दो मैचों में जीत हुई थी.
AUS VS PAK: हेड टू हेड रिकॉर्ड
इन दोनों टीमों के बिच खेले गए 107 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 69 मुकाबलों में बाजी मारी है वहीं पाकिस्तान केवल 34 जीत पाई है. जबकि तीन मुकाबलों के परिणाम नही निकले थे और एक मैच टाई रही थी.