100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर ने लगभग तीन साल बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा. वॉर्नर ने डबल सेंचुरी लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा केवल इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट कर पाए थे. उन्होंने भारत के खिलाफ 2021 में अपने 100वें टेस्ट में 218 रनों की पारी खेली थी. वहीं वॉर्नर ने अपने इस यादगार पारी के दौरान टेस्ट करियर में 8 हजार रन भी पूरे कर लिए. हालांकि, वॉर्नर ने जैसे ही 200 रन बनाए वह क्रैम्प का शिकार हो गए और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा.
सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की
डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर अपने करियर का 45वां शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही उन्होंने भारत के महान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. दरअसल, सचिन ने भी बतौर ओपनर अपने करियर में 45 शतक लगाए हैं. हालांकि सचिन ने यह सभी शतक वनडे मैचों में लगाए हैं. वहीं वॉर्नर ने बतौर ओपनर 45 शतक वनडे, टेस्ट और टी20 मैचों को मिलाकर लगाया है. बता दें कि इससे पहले वॉर्नर ने 28 सितंबर 2017 को अपने 100वें वनडे में शतक जमाया था. यह मैच टीम इंडिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें उन्होंने 124 रनों की पारी खेली थी.
Also Read: IPL 2023: सैम कुरेन जीता पाएंगे पंजाब किंग्स को पहला आईपीएल खिताब? जानिए क्या है टीम की मजबूती और कमजोरी