ऑस्ट्रेलियाई टीम में उथल पुथल! वेस्टइंडीज दौरे के लिए स्मिथ सहित स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर, 2 की हुई एंट्री
AUS vs WI Australia Squad for West Indies Tour: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में बड़े बदलाव किए हैं. मार्नस लाबुशेन को खराब फॉर्म के चलते बाहर कर दिया गया है, जबकि स्टीव स्मिथ उंगली की चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे. स्मिथ के दूसरे टेस्ट तक फिट होने की उम्मीद है. जबकि इन दोनों की जगह टीम में दो नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है.
By Anant Narayan Shukla | June 20, 2025 2:12 PM
AUS vs WI Australia Squad for West Indies Tour: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त मिली. इसमें कंगारू बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. अब इस प्रतिष्ठित मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया को वेस्ट पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है जबकि स्टीव स्मिथ भी चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले सप्ताह से होने वाली श्रृंखला के शुरूआती टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा कि स्मिथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच से बाहर रहेंगे क्योंकि पिछले सप्ताहांत लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें उंगली में चोट लगी थी. उनके वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए फिट होने की उम्मीद है.
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि किशोर सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस को स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जगह टीम में शामिल किया गया है. बेली ने कहा, ‘‘हमने स्टीव और मार्नस की जगह जोश और सैम को मौका देने का निर्णय लिया है. हम उन्हें मौका देकर उत्साहित हैं.’’ मार्नस और लाबुशेन लगातार क्रमशः 53 और 51 मैच खेलने के बाद टीम से बाहर हुए हैं.
Australia's two current leaders will see their streaks end! #WIvAUS
लाबुशेन का 104 टेस्ट पारियों में औसत 46.19 है, जिसमें 11 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं. शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज का हाल में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में लगाया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उन्हें कैमरून ग्रीन की जगह पारी की शुरुआत करने का मौका मिला, लेकिन वे इस मौके को नहीं भुना पाए. दोनों पारियों में नाकाम रहे और केवल 17 और 22 रन ही बना पाए. बेली ने कहा, ‘‘अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में मार्नस इस टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य हो सकता है. वह समझता है कि उसका प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है जिसकी हम या वह उम्मीद करते हैं.’’
AUS vs WI टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार, 25 जून से 20 जून तक केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जुलाई तक नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्जेस, ग्रेनेडा और तीसरा टेस्ट 12 से 16 जुलाई तक सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका में खेला जाएगा.