स्टार्क ने ESPN क्रिकइंफो से बातचीत में कहा “मुझे लगता है कि यह काफी मजेदार है कि मैं गुलाबी गेंद से 100वां टेस्ट खेलने जा रहा हूं.” जमैका में जैसे ही स्टार्क मैदान पर कदम रखेंगे, वह ऑस्ट्रेलिया के 16वें और देश के सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे, जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं.
स्टार्क पर 400 विकेट लेने का मौका
स्टार्क के लिए यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि वे इसमें 400 टेस्ट विकेट पूरे करने का सुनहरा मौका रखते हैं. अगर वह इस टेस्ट में पांच विकेट लेते हैं, तो वह शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्रा और नाथन लियोन के बाद 400 विकेट लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज और दूसरे पेसर बन जाएंगे.
गुलाबी गेंद के साथ नई चुनौती और पुराना दबदबा
स्टार्क का रिकॉर्ड डे-नाइट टेस्ट यानी पिंक बॉल टेस्ट में जबरदस्त रहा है. उन्होंने 13 पिंक बॉल टेस्ट में 74 विकेट लिए हैं, जो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा हैं. 48 रन देकर 6 विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है, और उन्होंने चार बार पारी में पांच विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही नाथन लियोन हैं, जिनके नाम 43 विकेट हैं.
हालांकि, इस बार एक नया अनुभव उनके इंतजार में है — गुलाबी ड्यूक्स गेंद. यह गेंद पारंपरिक कूकाबुरा से अलग होती है और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अनजानी है. इस बारे में बात करते हुए स्टार्क ने कहा, “गुलाबी ड्यूक के साथ रात में मूवमेंट मिल सकती है. एक समूह के रूप में यह हमारे लिए नया है.” उन्होंने बताया कि उस्मान ख्वाजा टीम के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस गेंद के साथ खेला है.
सीरीज का निर्णायक टेस्ट
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं, जिससे यह तीसरा टेस्ट सीरीज का फाइनल बन चुका है. दोनों टीमें सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला और भी खास है.
पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होंने अब तक खेले 13 डे-नाइट टेस्ट में 12 मुकाबले जीते हैं. उनकी एकमात्र हार पिछले साल गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही आई थी. वहीं, वेस्टइंडीज ने अब तक केवल एक ही पिंक बॉल टेस्ट की मेजबानी की है, वह भी 2018 में श्रीलंका के खिलाफ. लेकिन अब सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी होंगी जमैका के मैदान पर, जहां मिचेल स्टार्क इतिहास रचने के बेहद करीब हैं.
ये भी पढे…
300 विकेट चटकाने वाली दीप्ति शर्मा धोनी को मानती हैं अपना गुरु, छुपकर सीखी यह विद्या
IND vs ENG: लॉर्ड्स में 7वां, भारत के खिलाफ 11वां, रूट ने शतक से लगाई रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी