Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर आईसीसी ने ठोका तगड़ा जुर्माना, WTC के प्वाइंट्स भी काटे, जानें वजह

England vs Australia: एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर भारी जुर्माना ठोका है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों की 40 प्रतिशत मैच फीस के साथ WTC के 2-2 प्वाइंट्स भी काटे गए हैं.

By Sanjeet Kumar | June 21, 2023 5:18 PM
feature

England vs Australia, ICC Fined: एशेज 2023 के पहले टेस्ट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. एजबेस्टन में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत हासिल की. लेकिन इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दोनों ही टीमों पर भारी जुर्माना लगाया है. इतना ही नहीं दोनों टीमों के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंक भी काटे गए हैं.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर लगा भारी जुर्माना

दरअसल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों को ही स्लो ओवर रेट की कीमत चुकानी पड़ी है. आईसीसी ने डब्लूटीसी चैंपियनशिप में स्लो ओवर रेट को लेकर बेहद सख्त रवैया अपनाया है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों पर मैच फीस का 40-40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा दोनों ही टीमों के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दो-दो प्वाइंट्स भी काटे गए हैं. आईसीसी के इस एक्शन पर आगे कोई सुनवाई भी नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गलती को स्वीकार कर लिया है. दोनों ही कप्तानों ने इस सजा को मानने पर रजामंदी दी है. इसलिए अब इस मामले में आगे कोई भी सुनवाई नहीं होगी.


बेहद रोमांचक रहा पहला मुकाबला

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हुई. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी 393 रनों पर घोषित कर दी थी. जो रूट ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा था. इस स्कोर के सामने ऑस्ट्रेलियाई पारी 386 रनों पर सिमट गई थी और इंग्लैंड ने 7 रनों की बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा शतक जड़ने में कामयाब रहे थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 273 रन बनाकर कंगारुओं के सामने जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य रखा. इस स्कोर को कंगारुओं ने 2 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

Also Read: ICC Test Rankings: जो रूट बने नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज, 6 महीने से क्रिकेट से दूर ऋषभ पंत टॉप भारतीय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version