जो हो गया उसे बदल नहीं सकते : फिंच
आरोन फिंच ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह बहुत बड़ी हार है और इससे हमारी संभावना को चोट पहुंची है इसमें कोई संदेह नहीं. हमें अब इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हम जो हुआ उसे बदल नहीं सकते. हम सब यही कर सकते हैं कि अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करें और श्रीलंका के खिलाफ खेलने के लिए अच्छी तरह तैयार रहें. ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला मंगलवार को पर्थ में ही श्रीलंका से होगा.
Also Read: T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की पहले मुकाबले में करारी हार, न्यूजीलैंड ने 89 रनों से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज हुए फेल
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले फिंच ने अपने खिलाड़ियों से दमदार वापसी करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हमारा भाग्य हमारे हाथ में है. हमें अधिक सकारात्मक होने और अतिरिक्त आक्रामकता दिखाने की जरूरत है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब ऐसा करेंगे. 201 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ही खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज बेहतर शुरुआत नहीं दे पाये.
न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से
स्थिति यह थी कि ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाये. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को आक्रामकता दिखाने का कोई भी मौका नहीं दिया. न्यूजीलैंड को अपना अगला मुकाबला 26 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. अफगानिस्तान को आज इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि इंग्लैंड की बल्लेबाजी भी बेहद खराब रही.