सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, चोटिल ओपनर बल्लेबाज का खेलना मुश्किल

Champions Trophy: अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को बारिश के कारण 1-1 साझा करना पड़ा. हालांकि वह सेमीफाइनल में पहुंच गया, लेकिन इसी मैच में उसका एक ओपनर बल्लेबाज चोटिल हो गया है और आगे के मुकाबले में उसका खेलना मुश्किल माना जा रहा है.

By Anant Narayan Shukla | March 1, 2025 1:46 PM
feature

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में चोटों का सिलसिला अब भी जारी है. सेमीफाइनल तक पहुंची ऑस्ट्रेलिया को अब तगड़ा झटका लगा है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट भारत या न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर रह सकते हैं. शॉर्ट को लाहौर में मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी. उन्होंने पारी की तेज शुरुआत करते हुए 20 रन बनाए थे, लेकिन फिर बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया को हालांकि इस मैच का कोई परिणाम न मिलने के बावजूद सेमीफाइनल में जगह मिल गई.

शॉर्ट ने बारिश के कारण रद्द हुए मैच में 15 गेंद में 20 रन बनाये . उन्हें अजमतुल्लाह उमरजइ ने पवेलियन भेजा था. मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) की चोट को लेकर टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि शॉर्ट की स्थिति काफी गंभीर लग रही है और वे ज्यादा अच्छी तरह से चल-फिर नहीं पा रहे थे. स्मिथ को नहीं लगता कि इतने कम समय में वह पूरी तरह से फिट हो पाएंगे. आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने आस्ट्रेलियाई एसोसिएट प्रेस से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि वह पूरी तरह फिट नहीं है. हमने देखा कि वह ठीक से मूवमेंट नहीं कर पा रहा था. अगले मैच में उसका रिकवर हो पाना मुश्किल होगा.’’

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान

अगर शॉर्ट सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाते हैं, तो उनकी जगह जेक फ्रेजर-मैकगर्क को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा, कप्तान स्मिथ खुद ट्रैविस हेड के साथ ओपनिंग करने का फैसला भी ले सकते हैं, ताकि टीम में एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प जोड़ा जा सके. ऑलराउंडर सीन एबॉट और आरोन हार्डी भी टीम में शामिल किए जा सकते हैं, वहीं स्पिनर तनवीर संघा भी संभावित विकल्पों में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मुकाबले में भारत या न्यूजीलैंड में से किसी एक का सामना करना होगा. अगर प्रतिद्वंद्वी भारत होता है, तो यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.

स्टीव स्मिथ ने कहा कि टीम के पास भरने के लिए कुछ जगहें हैं और वे इसके लिए तैयार हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैथ्यू शॉर्ट की गैरमौजूदगी में सेमीफाइनल के लिए क्या रणनीति अपनाती है. अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया ने 1 अंक साझा किया और वह ग्रुप बी में फिलहाल पहले नंबर पर है. 

पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन के बाद बारिश ने खोली पोल, मैदान सुखाने में कर्मी हुआ धड़ाम, लोगों ने लिए मजे

‘हमारे पैसे से तुम्हारी सैलरी आ रही’, दुबई विवाद पर सुनील गावस्कर भयंकर गुस्सा, अंग्रेजों पर जमकर निकाली भड़ास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version