डेमियन फ्लेमिंग ने सचिन की जमकर की तारीफ
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेमियन फ्लेमिंग ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा कि ‘वह बहुत जल्दी अपनी पोजीशन में आ जाते थे. वहीं वह शॉट भी काफी लेट खेलते थे. ऐसे में बतौर गेंदबाज उन्हें बैटिंग के दौरान छकाना काफी मुश्किल होता था’. फ्लेमिंग ने यह बात ‘ब्रैडमैन और तेंदुलकर’ द स्टोरी ऑफ टू क्रिकेट जाएंट्स में कही है. वहीं सचिन की तारीफ करते हुए फ्लेमिंग ने अपने आईवॉत (iWatch) से मजाकिया अंदाज में यह भी पूछा कि ‘सिरी, सचिन तेंदुलकर को कहां गेंदबाजी करनी चाहिए?, इस पर सिरी कोई जवाब नहीं देती है. फिर डेमियन कहते हैं कि यहां तक कि सिरी को भी नहीं बता है कि सचिन तेंदुलकर को कहां गेंद करनी चाहिए’.
फ्लेमिंग ने क्रिकेट के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन की बात कहते हुए कहा कि ‘ब्रैडमैन ने एक बार कहा था कि क्रिकेट अपने सबसे अच्छें और रोमांचक रूप में तब होता है जब आपके पास एक चैंपियन बल्लेबाज उसके सामने एक धीमा स्पिन गेंदबाज हो. ऐसा होने पर मैच में हमेशा कुछ न कुछ होता है और ठीक ऐसा ही हुआ जब सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न के सामने स्ट्राइक लिया करते थे’.
Also Read: MS Dhoni की तारीफ में सुनील गावस्कर ने पढ़े कसीदे, आईपीएल 2018 में CSK की जीत को बताया शानदार
फ्लेमिंग और सचिन के बीच होती थी कमाल की टक्कर
आपको बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेमियन फ्लेमिंग और सचिन तेंदुलकर के बीच मैदान पर काफी रोमांचक टक्कर होती थी. फ्लेमिंग ने 20 वनडे मैचों में सचिन को 5 बार आउट किया है. वहीं उन्होंने चार टेस्ट में सचिन को 2 बार पवेलियन की राह दिखाई है. गौरतलब है कि सचिन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग करना काफी पसंद था. उन्होंने अपने करियर में 20 इंटरनेशनल शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही लगाए हैं.