AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज स्थगित की, कहा- वहां महिलाओं की स्थिति बदतर

AUS vs AFG: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में महिलाओं की बदतर स्थिति का हवाला देकर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया. यह तीसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से मना किया है.

By AmleshNandan Sinha | March 19, 2024 4:19 PM
an image

AUS vs AFG: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अफगानिस्तान में लड़कियों और महिलाओं की स्थिति बदतर बताते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ अगस्त में होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया है. अफगानिस्तान में जब से तालिबान का शासन आया है, तब से वहां महिलाओं और लड़कियों के स्कूल-कॉलेज जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इतना ही नहीं महिलाओं को कहीं नौकरी भी नहीं करने दिया जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार शुरू से ही इन प्रतिबंधों का विरोध करते रही है. अपनी सरकार की नीतियों की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला किया है. इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 2021 में होबार्ट में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट को भी रद्द कर दिया था.

AUS vs AFG: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बयान

इतना ही नहीं इस देश के बोर्ड ने उसके बाद यूएई में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी स्थगित कर दी थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि करते हुए अपने एक बयान में कहा कि पिछले 12 महीनों में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान की स्थिति पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ परामर्श करना जारी रखा है. सरकार का मानना है कि अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के लिए हालात बदतर होते जा रहे हैं. इस वजह से हमने अपनी पिछली स्थिति बरकरार रखी है और अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज स्थगित कर रहे हैं.

IPL 2024 से पहले जडेजा ने ताजा की पुरानी यादें, पोस्ट की नई तस्वीर, दिया शानदार कैप्शन

AUS vs AFG: अफगानिस्तान की महिला टीम ने नहीं खेला टी20 वर्ल्ड कप

दक्षिण अफ्रीका में हुए अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने हिस्सा नहीं लिया, जबकि अफगानिस्तान आईसीसी का पूर्ण सदस्य था. इस देश में महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर भी रोक लगा दी गई है. सितंबर 2021 में तालिबानियों ने अफगानिस्तान में हिंसक संघर्ष करते हुए वहां की सरकार को तख्तापलट कर दिया और सत्ता पर काबिज हो गए. उसके बाद से यह तीसरी बार है जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार किया है.

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने की महिला अधिकारों की बात

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को स्थगित जरूर किया है लेकिन उसे उम्मीद है कि उनके इस कदम से तालिबान सरकार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और वहां महिलाओं और लड़कियों को सम्मान और उनका बराबर का हक मिलेगा. अपने बयान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगे कहा कि हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ भी मिलकर काम करेंगे, जिससे यह निर्धारित किया जा सके कि भविष्य में द्विपक्षीय मैचों को फिर से शुरू करने के लिए क्या कार्रवाई की जा सकती है.

IPL 2024 से पहले इन दो खिलाड़ियों के चमके भाग्य, BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुए शामिल

AUS vs AFG: वर्ल्ड कप में हुई थी ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की भिड़ंत

बता दें कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला भारत में खेला गया था. वह आईसीसी का आयोजन था इसलिए ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से मना नहीं किया. उस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 291 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 91 के स्कोर पर अपने सात विकेट गंवा चुका था, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने हारी हुई बाजी पलट दी. उन्होंने 128 गेंद पर 201 रनों का ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया वह मुकाबला तीन विकेट से जीत गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version