आईपीएल का इंतजार कर रहे लोगों को लिए बुरी खबर, भारत में क्रिकेट आयोजन पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही ये बात

गांगुली ने एक अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में कहा कि निकट भविष्य में किसी प्रकार का कोई भी क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं होगा

By Sameer Oraon | April 23, 2020 12:16 PM
an image

कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी देश में क्रिकेट बंद है, लेकिन कुछ क्रिकेट प्रेमीयों को अब भी उम्मीद है कि कुछ समय बाद क्रिकेट देश में फिर से शुरू हो जाएगा, लेकिन उनका ये सपना सौरव गांगुली के इस बयान चूर हो सकता है, दरअसल गांगुली ने एक अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में कहा कि निकट भविष्य में किसी प्रकार का कोई भी क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं होगा, जब उनसे जर्मनी में होने वाला फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा का आयोजन हवाला दिया गया तो उन्होंने कहा कि भारत और जर्मनी की जर्मनी और भारत की सामाजिक वास्तविकता बहुत अलग है, निकट भविष्य में भारत में कोई क्रिकेट देखने को नहीं मिलेगी. “

यहाँ पर आपको जानकारी देना प्रासंगिक होगा कि जर्मनी में होने वाली फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा को खाली स्टेडियम में कराने का फैसला लिया है. लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष का मानना है कि खाली स्टेडियम में क्रिकेट कराने का विचार बहुत दूर का है,

गांगुली ने कहा कि जहां पर किसी के जान का खतरा हो वहां पर मैं किसी खेल के आयोजन कराने के पक्ष में नहीं हूँ,

आईपीएल पर दिया था ये बयान

इससे पहले सौरव गांगुली ने कहा था कि इस महामारी के कारण अभी सब कुछ बंद हैं, लोग दफ्तर नहीं जा पा रहे हैं, लोग घर में ही बंद हैं यहाँ तक कि एयरपोर्ट भी बंद है तो ऐसी परिस्थिति में खेल का आयोजन होना कैसे संभव है, खिलाड़ी ऐसी स्थिति में कहां से आ पाएंगे, अब ऐसे समय में अभी आईपीएल तो भूल ही जाइए.

हरभजन सिंह ने भी की थी आईपीएल न कराने की वकालत

कभी सौरव गांगुली के टीम मेट रहे हरभजन सिंह ने कहा था कि जब आइपीएल टीमें ट्रेवल करेंगी तो एयरपोर्ट्स, होटल और स्टेडियमों के बाहर बहुत सारे लोग होंगे. हम उन्हें कैसे रोक सकते हैं और इस तरह कैसे सोशल डिस्टेंसिंग बन पाएगी. ऐसे में जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक क्रिकेट का आयोजन होना ही नहीं चाहिए.

गांगुली के इस बयान के बाद अब निकट भविष्य में आईपीएल का आयोजन होना मुश्किल लग रहा है,

गौरतलब है कि आईपीएल को अभी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है, इससे पहले आईपीएल को 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया था. उस वक्त बीसीसीआई ने ये बयान दिया था कि देश का स्वास्थ्य और उसकी सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है. बीसीसीआई फ्रेंचाइजी मालिकों, ब्रॉडकास्टर, प्रायोजकों और सभी हितधारकों के साथ स्वीकार करता है कि आईपीएल 2020 का सीजन केवल तभी शुरू होगा जब हालात बेहतर होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version