BAN vs PAK: ढाका में मिली हार से बिलबिलाया पाकिस्तान, इस पर फोड़ा शिकस्त का ठीकरा
BAN vs PAK: पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में 7 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद मुख्य कोच माइक हेसन ने ढाका की पिच को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लायक नहीं बताया. हेसन ने कहा कि पिच पर खेलना आदर्श नहीं था. हालांकि, बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ परवेज़ इमोन ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि पिच पर कोई समस्या नहीं थी और उनकी टीम ने हालात को बेहतर तरीके से समझकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.
By Aditya Kumar Varshney | July 21, 2025 12:24 PM
BAN vs PAK: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज जारी है. इस सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है. मैच में मिली इस हार के बाद पाकिस्तान ने अपनी खराब बल्लेबाजी की बजाय ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच को दोषी ठहराया. पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह पिच अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं थी और इस पर खेलना किसी भी टीम के लिए आदर्श नहीं कहा जा सकता.
BAN vs PAK: कोच माइक हेसन का बयान
“मैं मानता हूं कि हमारी बल्लेबाजी में गलत फैसले हुए, लेकिन इस पिच की क्वालिटी अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं थी. ऐसी पिचें एशिया कप 2025 और T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी कर रही टीमों के लिए ठीक नहीं हैं. यह कोई बहाना नहीं है, पर यह सतह खेल के लिहाज़ से स्वीकार्य नहीं है.”
बांग्लादेश की ओर से पलटवार
पाकिस्तान के इस बयान पर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ परवेज इमोन ने पलटवार करते हुए कहा कि पिच में कोई समस्या नहीं थी, बल्कि बांग्लादेश ने हालात को बेहतर तरीके से समझा. “हमें पिच में कोई दिक्कत नहीं लगी, हमने 16 ओवर से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. अगर हम पूरे 20 ओवर खेलते, तो 150-160 रन भी बना सकते थे. यह संभवतः पाकिस्तान की ओर से पिच को समझने में असमर्थता थी. हमने जल्दी हालात को पढ़ा और उसी अनुसार योजना बनाई.”
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 110 रन पर सिमट गई थी, जिसे बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया. मैैच में बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 2 विकेट जल्दी खो दिए. इस मैच में बांग्लादेश की ओर से तीसरे विकेट के लिए तौहीद हृदॉय और परवेज इमोन के बीच 73 रन की साझेदारी हुई. परवेज ने 39 गेंद में 56 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.