जिसने श्रीलंका को रौंदा, अब उसी बांग्लादेशी टीम से होगा पाकिस्तान का सामना

BAN vs PAK: पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है. गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. यह वही टीम है, जो श्रीलंका को उनके ही घर में टी20 सीरीज में रौंदकर आई है. टीम प्रबंधन ने उसी टीम पर भरोसा दिखाया है और कोई भी दबलाव नहीं किए हैं. टीम की बागडोर लिटन दास के हाथों में होगी.

By AmleshNandan Sinha | July 17, 2025 8:50 PM
an image

BAN vs PAK: श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन और सीरीज पर कब्जा करने के बाद बांग्लादेश ने अपनी उसी टी20 टीम पर भरोसा दिखाया है और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए उसी टीम को बरकरार रखा है. बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. यह फैसला चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के मौजूदा समूह पर भरोसे को दर्शाता है, जिसने बुधवार को कोलंबो में 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज जीत ली. पाकिस्तान के खिलाफ तीनों मैच 20, 22 और 24 जुलाई को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे. Pakistan to face same Bangladeshi t20 team that crushed Sri Lanka

ढाका पहुंच चुकी है पाकिस्तान की टीम

मेहमान टीम पहले ही बांग्लादेश की राजधानी पहुंच चुकी है, जबकि घरेलू टीम गुरुवार को श्रीलंका से लौटी, जो पूरे जोश और उत्साह से भरी हुई है. कोलंबो में हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में बांग्लादेश ने निर्णायक मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से जीत हासिल की. विदेशों में दो टी20 सीरीज जीतने वाले पहले बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने बल्ले और नेतृत्व दोनों से टीम की अगुवाई की. इससे पहले उन्होंने पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश की 3-0 से सीरीज व्हाइटवॉश में कप्तानी की थी.

बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में

बांग्लादेश का शीर्ष क्रम लय में आ गया है, तनजीद हसन, लिटन, तौहीद हृदॉय और शमीम हुसैन ने अहम रन बनाए हैं. गेंदबाजी आक्रमण भी शानदार रहा, जिसमें ऑफ स्पिनर महेदी हसन ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 11 रन देकर 4 विकेट लिए. लेग स्पिनर रिशाद हुसैन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने भी प्रभावित किया और पूरी सीरीज में छह रन प्रति ओवर से कम की इकॉनमी रेट बनाए रखी. अपनी मौजूदा फॉर्म के बावजूद, बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ अपने हालिया रिकॉर्ड पर ध्यान देना होगा, जहां उसे दो महीने पहले ही लाहौर में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐतिहासिक रूप से, पाकिस्तान ने इस प्रतिद्वंद्विता में दबदबा बनाया है और दोनों टीमों के बीच हुए 22 टी20 मैचों में से 19 में जीत हासिल की है.

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टी20 टीम

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन.

ये भी पढ़ें…

‘फिट नहीं तो मत खेलो, व्यक्तिगत पसंद क्यों…’, लॉर्ड्स के ‘बादशाह’ का बुमराह पर हमला

सचिन-कोहली के बराबर फैन फॉलोइंग, 14 साल के स्टार ने इंग्लैंड में कमाई ये दौलत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version