वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास चोट के कारण पिछली सीरीज से बाहर थे, अब वह टीम में वापसी कर रहे हैं. हाल ही उन्होंने पाकिस्तान में टी20 सीरीज के दौरान टीम को लीड किया था. लिटन के साथ ही तेज गेंदबाज एबादोत हुसैन, जो जुलाई 2023 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे थे, वे भी टीम में लौटे हैं. इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर हसन मुराद और दाएं हाथ के पेसर नाहिद राणा को भी दोबारा टीम में जगह दी गई है.
इन खिलाड़ियों को किया गया बाहर
हालिया जिम्बाब्वे सीरीज की टीम में शामिल तीन खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. इनमें स्पिनर तनवीर इस्लाम, पेसर तंजीम हसन साकिब और ओपनर महमूदुल हसन जॉय शामिल हैं.
बांग्लादेश-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
बांग्लादेश टीम के 13 जून को श्रीलंका पहुंचने की संभावना है. पहला टेस्ट 17 जून से गॉल में और दूसरा 25 जून से कोलंबो के सिंगालिज स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेला जाएगा. इसके बाद तीन वनडे (2, 5 और 8 जुलाई) और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी होगी, जो 10, 13 और 16 जुलाई को क्रमशः संपन्न होगी.
बांग्लादेश टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, अनामुल हक विजॉय, मोमिनुल हक शोराब, मुशफिकुर रहीम, लिटन कुमार दास, महिदुल इस्लाम भुइयां, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज (उपकप्तान), ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन मुराद, एबादोत हुसैन चौधरी, हसन महमूद, नाहिद राणा, सैयद खालिद अहमद.
विराट कोहली नहीं भारत से इनका नाम, WTC 2025 फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चुनी ‘टीम ऑफ टूर्नामेंट’
गरजा सूर्यकुमार का बल्ला, IPL के बाद फिर जड़ी धुआंधार फिफ्टी, पृथ्वी शॉ ने किया निराश, लेकिन दोनों की टीम हारी
कमिंस-हेड-मार्श-हे’वुड-स्टार्क समेत 16 कंगारू खिलाड़ी IPL 2025 में हुए शामिल, जानें कैसा रहा सबका प्रदर्शन?