बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन रजिनीति में कदम रखने जा रहे हैं. देश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग ने उन्हें उनके गृह जिले के मगुरा-1 सीट से संसदीय चुनाव लड़ने के लिए चुना है. खेल जगत के बाद अब शाकिब अल हसन एक नए रूप में नजर आएंगे. ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. इनसे पहले बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने पिछले चुनावों के दौरान नरैल से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज करके सांसद बने थे.
संबंधित खबर
और खबरें