विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला बांग्लादेश बनाम श्रीलंका खेला जाना है. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाना है. बांग्लादेश इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट से अच्छी विदाई लेना चाहेगा. वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले को जीत के विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद कायम रखना चाहेगी. श्रीलंका विश्व कप में खेले गए अपने सात मुकाबलों में दो जीत और पांच हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर काबिज है. वहीं, बांग्लादेश सात मुकाबलों में से एक जीत के साथ नौवें स्थान पर है. बांग्लादेश इस विश्व कप से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है. इन दोनों टीमों के बीच खेले जानें वाले मुकाबले से पहले चलिए एक नजर डालते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 पर.
संबंधित खबर
और खबरें