गजब! भिड़े और छितराए बैट्समैन, दो रन आउट के मौके मिले, लेकिन दोनों गंवाए और चार रन अलग दिए, देखें वीडियो

Batters Collide and Run Out Miss in MPL T20: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर में रायगढ़ रॉयल्स ने कोल्हापुर टस्कर्स को छह विकेट से हराकर फाइनल की दौड़ में जगह बनाए रखी. मैच के दौरान एक अजीब घटना में दोनों बल्लेबाज आपस में टकरा गए और दो आसान रन आउट के मौके गंवा दिए गए. अब रायगढ़ रॉयल्स शनिवार को पुणे में क्वालिफायर-2 में पुनेरी बप्पा से भिड़ेगी, जिसे क्वालिफायर-1 में नाशिक टाइटन्स ने हराया था.

By Anant Narayan Shukla | June 21, 2025 11:11 AM
feature

Batters Collide and Run Out Miss in MPL T20: रन आउट किसी मैच में एक गिफ्ट की तरह आते हैं. कई बार खिलाड़ी मौके बनाते हैं और कभी सुयोग खुद बन जाते हैं. ऐसा ही वाकया नजर आया महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में जहां पुणे में रायगढ़ रॉयल्स और कोल्हापुर टस्कर्स के बीच खेले गए मैच में पूरा माहौल अफरातफरी भरा रहा. एक अजीबो-गरीब घटना के दौरान दोनों बल्लेबाज आपस में टकरा गए और दो रनआउट के मिले मौके को खिलाड़ियों ने गंवा दिया. महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 का सीजन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में रायगढ़ रॉयल्स ने कोल्हापुर टस्कर्स को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं. इस जीत के साथ रायगढ़ ने फाइनल की दौड़ में बने रहने का दावा मजबूत किया है और अब वे शनिवार को पुणे में क्वालिफायर 2 में पुनेरी बप्पा से भिड़ेंगे. पुनेरी को क्वालिफायर 1 में नाशिक टाइटन्स ने आठ विकेट से हराया था.

मैच के दौरान एक आसान रन आउट का मौका भी कोल्हापुर टीम चूक गई. रायगढ़ के बल्लेबाज ने गेंद को हल्का सा पुश किया, और मिसफील्ड के चलते दोनों बल्लेबाज सिंगल के बाद दूसरा रन लेने दौड़े. लौटते वक्त दोनों खिलाड़ी आपस में टकरा गए और पिच के बीच में गिर पड़े. इसके बाद विकेटकीपर ने गेंद बॉलर की ओर फेंकी ताकि विकी ओस्तवाल को रन आउट किया जा सके, लेकिन बॉलर गेंद को संभाल नहीं पाया. तभी राहुल त्रिपाठी बाज की तरह गेंद की ओर लपके और सीधा थ्रो स्ट्राइकर एंड की ओर किया, लेकिन उनका निशाना बहुत ही मामूली अंतर से चूक गया और गेंद स्लिप क्षेत्र से होते हुए बाउंड्री पार कर गई. यह दृश्य इतना अजीब था कि कमेंटेटर भी चौंक उठे और बोले, “सुनिए, इसमें विश्लेषण करने के लिए बहुत कुछ है!”

ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें, तो पहली पारी में कोल्हापुर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाए, जिसमें अंकित बावे ने 50 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली, जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल थे. वहीं रायगढ़ की ओर से निखिल कदम ने तीन विकेट झटके. 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रायगढ़ रॉयल्स ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ओपनर विकी ओस्तवाल ने 54 गेंदों में 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था. कोल्हापुर की ओर से आनंद थेंगे ने दो विकेट लिए.

‘जब भी मैं शतक…’, इंग्लैंड के खिलाफ  सेंचुरी के बाद बोले यशस्वी, दिल के करीब वाली इस इनिंग को किया याद

ऋषभ पंत और दबाव जैसे दुश्मन, बेन स्टोक्स भी बेखौफ अंदाज पर हैरान, बस हंस ही सके, देखें वीडियो

ईशान किशन रवाना होंगे इंग्लैंड, टीम से जुड़ते ही इन दो मैचों में लेंगे हिस्सा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version