Batters Collide and Run Out Miss in MPL T20: रन आउट किसी मैच में एक गिफ्ट की तरह आते हैं. कई बार खिलाड़ी मौके बनाते हैं और कभी सुयोग खुद बन जाते हैं. ऐसा ही वाकया नजर आया महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में जहां पुणे में रायगढ़ रॉयल्स और कोल्हापुर टस्कर्स के बीच खेले गए मैच में पूरा माहौल अफरातफरी भरा रहा. एक अजीबो-गरीब घटना के दौरान दोनों बल्लेबाज आपस में टकरा गए और दो रनआउट के मिले मौके को खिलाड़ियों ने गंवा दिया. महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 का सीजन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में रायगढ़ रॉयल्स ने कोल्हापुर टस्कर्स को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं. इस जीत के साथ रायगढ़ ने फाइनल की दौड़ में बने रहने का दावा मजबूत किया है और अब वे शनिवार को पुणे में क्वालिफायर 2 में पुनेरी बप्पा से भिड़ेंगे. पुनेरी को क्वालिफायर 1 में नाशिक टाइटन्स ने आठ विकेट से हराया था.
संबंधित खबर
और खबरें