ASIA CUP 2023 के आयोजन को लेकर BCCI और PCB में टकराव की उम्मीद, नजम सेठी ने जय शाह पर किया कटाक्ष

एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर एक बार फिर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच टकराव की स्थिति बन रही है. जय शाह ने बताया एशिया कप का आयोजन सितंबर में होगा. लेकिन उन्होंने तिथियों और स्थान की घोषणा नहीं की. पाकिस्तान इस आयोजन का मूल मेजबान है, जबकि भारत, पाक का दौरा नहीं करना चाहता.

By Agency | January 6, 2023 8:46 AM
feature

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तनाव गहराता जा रहा है. गुरुवार को एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने जैसे ही एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के दो साल के कैलेंडर की घोषणा की पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी नाराज हो गये. उन्होंने शाह पर एकतरफा कैलेंडर जारी करने का आरोप लगाया और कटाक्ष कर डाला. शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर 2023 और 2024 के कार्यक्रम की घोषणा की. इसमें एशिया कप को इस साल सितंबर में जगह दी गयी है. हालांकि विस्तृत कार्यक्रम और मेजबान देश की घोषणा अभी तक नहीं की गयी है.

एशिया कप का मूल मेजबान है पाकिस्तान

देखा जाये तो पाकिस्तान इस साल एशिया कप का मूल मेजबान है, जो 50 ओवरों के प्रारूप में खेला जायेगा. लेकिन बीसीसीआई सचिव की हैसियत से जय शाह ने पिछले ही साल घोषणा कर दी थी कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा और इस आयोजन को किसी तटस्थ देश में स्थानांतरित किया जायेगा. इसके बाद तत्कालीन पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने इस साल भारत में होने वाले 50 ओवरों के वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की धमकी भी दी थी.

रमीज राजा ने दी थी वर्ल्ड कप से हटने की धमकी

रमीज राजा ने उस समय कहा था कि एशिया कप की मेजबानी पर फैसला लेने का अधिकार एसीसी के निदेशक मंडल का है. अध्यक्ष के तौर पर शाह इस आयोजन को स्थानांतरित करने का फैसला नहीं कर सकते. हालांकि हाल ही में पाकिस्तान की सरकार ने राजा को पीसीबी अध्यक्ष पद से हटाकर नजम सेठी को बागडोर सौंप दी. सेठी को बीसीसीआई के पूर्व अधिकारियों का करीबी माना जाता है और उम्मीद की जा रही थी कि वे इस मसले को सुलझा लेंगे.

Also Read: Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान एक बार फिर होंगे आमने-सामने, जय शाह ने जारी किया क्रिकेट कलैंडर
नजम सेठी ने किया ट्वीट

लेकिन जैसे जी जय शाह ने कैलेंडर की घोषणा की सेठी भड़क गये और शाह पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि एसीसी पांच और कैलेंडर 2023-24 को एकतरफा रूप से पेश करने के लिए धन्यवाद जय शाह, विशेष रूप से एशिया कप 2023 से संबंधित जिस प्रतियोगिता का मेजबान पाकिस्तान है. जब आप इससे जुड़े हैं तो आप हमारे पीएसएल 2023 के ढांचे और कैलेंडर को भी प्रस्तुत कर सकते हैं.

6 टीमों के बीच होगा एशिया कप

एशिया कप 2023 छह टीमों के बीच खेला जायेगा जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालीफायर टीम होगी. श्रीलंका एशिया कप का मौजूदा चैंपियन है. उसने यूएई में पिछले साल टी20 प्रारूप में खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. भारत इस साल के अंत में एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करेगा और इसी को ध्यान में रखते हुए एशिया कप को उसी प्रारूप में आयोजित किया जायेगा. भारत टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित करना चाहता है लेकिन पाकिस्तान का तर्क है कि अगर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सुरक्षा के डर के बिना आकर खेल सकते हैं तो वे एक तटस्थ देश में टूर्नामेंट की मेजबानी क्यों करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version