अफगानिस्तान टी20 सीरीज: विराट कोहली की वापसी, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, ईशान, केएल राहुल और सूर्य बाहर

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. सीरीज में कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. जबकि टीम में विराट कोहली की भी वापसी हुई है.

By ArbindKumar Mishra | January 7, 2024 10:46 PM
an image

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. सीरीज में कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. जबकि टीम में विराट कोहली की भी वापसी हुई है.

टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार के बाद रोहित और विराट ने बनाई थी टी20 और वनडे क्रिकेट से दूरी

मालूम हो वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे और टी20 क्रिकेट से दूरी बना ली थी. मीडिया में ऐसी खबर भी आई थी कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी सिमित ओवर के क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. हालांकि बाद में खबर आई की, दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर दोनों फॉर्मेट से छुट्टी मांगी थी. विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में नवंबर 2022 को नजर आए थे. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में दोनों खिलाड़ियों की वापसी से यह तय हो गया है कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी नजर आएंगे.

Also Read: हार्दिक पांड्या जिम में बहा रहे हैं पसीना, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, फैंस ने कहा – वेलकम बैक

इन दिग्गज खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की वापसी नहीं हुई है. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पांड्या चोटिल हुए थे और तब से टीम से बाहर चल रहे हैं. पांड्या के अलावा सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को भी अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से दूर रखा गया है.

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने भरोसा जताया है. तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है.

Also Read: IPL 2024: रोहित शर्मा फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान! चोटिल हार्दिक पांड्या हो सकते हैं बाहर

भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • 11 जनवरी पहला टी20 मैच – भारत बनाम अफगानिस्तान पहला टी20 मैच मोहाली में शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

  • 14 जनवरी दूसरा टी20 मैच- भारत बनाम अफगानिस्तान दूसरा टी20 मैच इंदौर में में शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

  • 17 जनवरी तीसरा और आखिरी टी20 मैच- भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरा टी20 मैच बेंगलुरु में शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version