ICC की कमाई में और अधिक हिस्सेदारी मांगेगा BCCI! रवि शास्त्री ने बताई बड़ी वजह

BCCI News: टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी के रेवेन्यू में बीसीसीआई की सबसे बड़ी हिस्सेदारी की पैरवी की है. शास्त्री का मानना है कि आईसीसी को टीम इंडिया की वजह से सबसे ज्यादा कमाई होती है. ऐसे में बीसीसीआई को और अधिक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. बाद में अगर कोई और बोर्ड ज्यादा कमाई करवाता है तो उसकी भी हिस्सेदारी बढ़ेगी.

By AmleshNandan Sinha | June 28, 2025 5:21 PM
an image

BCCI News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सभी क्रिकेट बोर्डों में से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से अब तक का सबसे बड़ा हिस्सा मिलता है, यह एक ऐसा मामला है जिस पर हाल के वर्षों में काफी बहस हुई है. सबसे हालिया विनियमन मॉडल के अनुसार, बीसीसीआई को आईसीसी के कुल राजस्व का 38.5 प्रतिशत हिस्सा मिलता है, जिसमें टीम इंडिया सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टीम है. भारत के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इसका बचाव करते हुए कहा कि, अगर कुछ भी हो, तो भारत को इससे भी बड़ा हिस्सा मिलना चाहिए. शास्त्री ने विजडन से बात करते हुए कहा, ‘मैं पूरी तरह से सहमत हूं (कि भारत को 38.5 प्रतिशत मिलना चाहिए). मैं भारत के लिए इससे अधिक चाहता हूं.’ BCCI demand more share in ICC revenue Ravi Shastri told the reason

टीम इंडिया से होती है आईसीसी को सबसे ज्यादा कमाई

इसके बाद शास्त्री से उनकी विचार प्रक्रिया के बारे में पूछा गया और उन्होंने कहा कि भारत सबसे बड़े हिस्से का हकदार है, क्योंकि वे सबसे अधिक राजस्व उत्पन्न करते हैं. शास्त्री ने कहा, ‘अधिकांश धन भारत से आता है. इसलिए यह उचित है कि उन्हें उनका हक मिले.’ शास्त्री ने तर्क देते हुए कहा, ‘यह सापेक्ष है. यह अर्थव्यवस्थाओं का मामला है. कल कोई दूसरी अर्थव्यवस्था हो सकती है जो अधिक मजबूत हो, वहां से धन आ सकता है, जैसा 1970 और 80 के दशक में हुआ था और धन का एक बड़ा हिस्सा कहीं और चला जाएगा.’

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है बीसीसीआई

बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बन गया है. भारत क्रिकेट प्रसारण के लिए एक अनिवार्य संगठन है. देश की लगभग 1.5 बिलियन की आबादी और देश के भीतर क्रिकेट की लोकप्रियता के कारण, क्रिकेट दर्शकों की संख्या भारत, भारतीय क्रिकेट टीमों और खिलाड़ियों की उपस्थिति से काफी प्रभावित होती है. शास्त्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह उचित ही है. यह राजस्व में दिखता है. जब भारत दौरे पर जाता है, तो टेलीविजन अधिकारों को देखें, भारत सीरीज के लिए आने वाली टेलीविजन आय को देखेंण् इसलिए यह उचित ही है कि उन्हें जो मिल रहा है, वह उन्हें मिले, यदि अधिक नहीं मिलता.’

भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज की टिकटें 4 महीने पहले ही बिकीं

वर्तमान में, भारत इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लिश धरती पर बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसमें भारत की फील्डिंग की खामियां उजागर हुईं. दो जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में भारत सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. टीम इंडिया की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अक्टूबर में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की टिकटें अभी ही बिक गईं.

ये भी पढ़ें…

इस गेंदबाज ने ढाया कहर, ताश के पत्तों की तरह बिखरा बांग्लादेश, इस बल्लेबाज ने श्रीलंका को जिताई सीरीज

‘अंपायरों को सजा मिलनी चाहिए’, पहली टेस्ट हार के बाद भड़के वेस्टइंडीज के कप्तान, जानें क्या है वजह

ट्रेविस हेड ने मचाया तहलका, WTC में ऐसी उपलब्धि वाले बने पहले क्रिकेटर, दूसरे नंबर वाले आधे पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version