भारतीय टीम में हुई इस दिग्गज की वापसी, BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

BCCI Reappoints T Dilip as Fielding Coach for England Tour: बीसीसीआई ने टी दिलीप को एक साल के लिए भारत का फील्डिंग कोच दोबारा नियुक्त किया है. वह इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ रहेंगे.

By Anant Narayan Shukla | May 28, 2025 2:38 PM
an image

BCCI Reappoints T Dilip as Fielding Coach for England Tour: बीसीसीआई ने टी दिलीप को एक साल के लिए भारत के फील्डिंग कोच के रूप में दोबारा नियुक्त किया है. दिलीप को अप्रैल महीने में अभिषेक नायर के साथ कोचिंग पद से हटा दिया गया था. आईपीएल की किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़ने के बाद दिलीप अब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ अपनी भूमिका दोबारा निभाएंगे. बीसीसीआई ने उनको 1 साल के लिए टीम के साथ वापस जोड़ा है. इंग्लैंड दौरे पर भी वह टीम के साथ रहेंगे. 

जब गौतम गंभीर ने मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाली, तब बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ में से सिर्फ दिलीप को ही दोबारा नियुक्त किया. दिलीप 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे. टी दिलीप ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ‘फील्डर ऑफ द मैच’ मेडल की शुरुआत की थी, जिसने काफी लोकप्रियता हासिल की थी. भारतीय टीम में भी उन्हें काफी पसंद किया जाता रहा है. अब इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम मुख्य कोच गौतम गंभीर, फील्डिंग कोच टी दिलीप, बैटिंग कोच सितांशु कोटक, बॉलिंग कोच मॉर्ने मोर्कल और असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट के साथ यात्रा करेगी. 

इस बीच, भारतीय टीम प्रबंधन ने रयान टेन डोशेट को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है, जहां वे ऋषिकेश कानिटकर की कोचिंग में इंडिया ए टीम की मदद करेंगे. इंडिया ए के 9 खिलाड़ी भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और वे 20 जून से लीड्स में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने की कोशिश करेंगे.  भारत ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबले खेलेगी, जिसके बाद मुख्य भारतीय टीम के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच भी होगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. यह सीरीज शुभमन गिल के भारत की टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में डेब्यू की गवाह बनेगी. उनके साथ विकेटकीपर ऋषभ पंत रहेंगे, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का अच्छा अनुभव है. यह सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली के हालिया टेस्ट संन्यास के बाद खेली जा रही है.

IPL 2025 प्लेऑफ के लिए उपलब्ध विदेशी खिलाड़ी, GT, MI, PBKS को झटका, RCB की बल्ले-बल्ले

IPL 2025 Q-1 RCB vs PBKS: अय्यर की रणनीति और आरसीबी की प्रतिभा, कौन-किस पर पड़ेगा भारी? देखें हिसाब-किताब

दिग्वेश राठी की चालाकी विराट के सामने धरी रह गई, कोहली ने पहले दिखाई आंखें फिर मुस्कुरा कर छोड़ दिया, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version