IPL से BCCI की होगी अहम बैठक, बीड़ी-सिगरेट, शराब-गुटखा पर लेगा बड़ा फैसला

IPL 2025: BCCI की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है. यह सिर्फ एक सामान्य प्रशासनिक बैठक नहीं होगी, बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य को प्रभावित करने वाले अहम मुद्दों का गवाह बनेगी.

By Shashank Baranwal | March 19, 2025 11:02 AM
an image

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के आगाज से पहले BCCI की शीर्ष परिषद की बैठक 22 मार्च को होने वाली है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है. यह सिर्फ एक सामान्य प्रशासनिक बैठक नहीं होगी, बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य को प्रभावित करने वाले अहम मुद्दों का गवाह बनेगी. इस बैठक में तंबाकू और शराब उत्पादों के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों पर चर्चा होगी. जिससे आईपीएल की प्रायोजन नीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- IPL 2025: KKR vs LSG मैच के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव, यह व्यवस्था बनी बड़ा कारण

यह भी पढ़ें: इस भारतीय गेंदबाज से डरते थे क्रिस गेल, कांपने लगते थे पैर, विश्वकप विजेता दिग्गज का खुलासा

तंबाकू से जुड़े उत्पादों पर बैन से हैरान BCCI

दरअसल, बात तंबाकू को क्रिकेट स्टेडियम में प्रचार प्रसार और उसकी लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर है. इस घटनाक्रम को लेकर स्वास्थय मंत्रालय BCCI से नाराज है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने BCCI को स्पष्ट निर्देश दिया है कि क्रिकेट स्टेडियम और लाइव प्रसारण के दौरान तंबाकू व शराब उत्पादों से जुड़े विज्ञापन पूरी तरह प्रतिबंधित किए जाए. मंत्रालय ने यह भी कहा है कि क्रिकेटर्स को इन उत्पादों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करने से रोका जाए. इस महीने की शुरूआत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने BCCI से IPL के दौरान सभी तरह के तंबाकू और शराब के प्रचार पर रोक लगाने के लिए कहा था. यह मसला भी बैठक में रखा जाएगा, जिसमें तंबाकू और क्रिप्टो करेंसी से जुड़े स्पॉन्सर भी शामिल हैं.

आजकल क्रिकेटर से लेकर अभिनेता तक सभी लोग तंबाकू से संबंधती हो या जुआ से संबंधित ब्रांडस हो इन सभी का जोर-सोर से प्रचार करते नजर आ जाते हैं. इन ब्रांडस का प्रभाव क्रिकेट जगत पर देखने को मिल रहा है. इन्हीं ब्रांडस को प्रमोट कर BCCI अपने आमदनी का एक बहुत बड़ा हिस्सा बनाता है. इसलिए बीसीसीआई के लिए यह फैसला आसान नहीं होगा, क्योंकि कई प्रमुख तंबाकू और शराब ब्रांड्स लंबे समय से क्रिकेट में प्रायोजन के रूप में जुड़े रहे हैं. इसके अलावा, बोर्ड क्रिप्टो करेंसी ब्रांडों से संभावित प्रायोजन पर भी चर्चा करेगा.

2025 महिला विश्व कप की मेजबानी पर होगी चर्चा

बैठक में भारत में आयोजित होने वाले 2025 महिला वनडे विश्व कप को लेकर भी अहम चर्चा होगी. यह 2013 के बाद भारत में होने वाला पहला महिला क्रिकेट विश्व कप होगा. इसे यादगार बनाने के लिए BCCI कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. इसके लिए स्थानीय आयोजन समिति (LOC) के गठन और आयोजन स्थलों के अंतिम चयन पर विचार किया जाएगा.

घरेलू क्रिकेट मुकाबलों का शेड्यूल तय होगा

BCCI परिषद की बैठक में घरेलू क्रिकेट के नए प्रारूप और आगामी अंतर्राष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी. 2024-25 सीजन में रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की संरचना पर विचार होगा. इसके अलावा, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज के वेन्यू भी इस बैठक में तय किए जाएंगे. भारत का अंतरराष्ट्रीय सीजन इंग्लैंड दौरे के बाद शुरू होगा, जहां टीम जून से अगस्त तक पांच टेस्ट मैच खेलेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: एक दो नहीं कुल 13 जगह होगी ओपनिंग सेरेमनी, ये सितारे लगाएंगे तड़का

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version