भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन कुछ समय से काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. ईशान इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. जिसके बाद निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने खुद को भारतीय टीम से बाहर रखा था. जिसके बाद उनकी टीम में वापसी को लेकर किसी भी प्रकार का अपडेट सामने नहीं आ रहा था. यहां तक की बीसीसीआई समेत टीम मैनेजमेंट को ईशान और उनके अगले प्लान दोनों के बारे में कुछ भी पता नहीं था. वहीं हाल ही में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ईशान घरेलू क्रिकेट खेलकर वापसी करना चाहते हैं. मगर पता चला है कि ईशान इस समय झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे हैं. फिर जानकारी मिली थी कि ईशान वडोदरा में हैं और हार्दिक पंड्या के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें