ICC के सभी बड़े टूर्नामेंट पर बड़ा दांव लगायेगा BCCI, वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए करेगा दावा

BCCI, big bets on all major ICC tournaments, claim to host the World Cup भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आईसीसी के आगामी सभी बड़े टूर्नामेंट पर अपना बड़ा दांव लगाने की तैयारी में है. बीसीसीआई ने 2024 से 2032 तक आयोजित होने वाले सभी वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी का दावा करने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2021 8:20 PM
an image

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आईसीसी के आगामी सभी बड़े टूर्नामेंट पर अपना बड़ा दांव लगाने की तैयारी में है. बीसीसीआई ने 2024 से 2032 तक आयोजित होने वाले सभी वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी का दावा करने का फैसला किया है.

बीसीसीआई ने वर्चुअल बैठक में फैसला लिया कि 2024 से शुरू होने वाले छोटे प्रारूपों के दोनों विश्व कप के अलावा तीन वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी का दावा करने का फैसला किया.

Also Read: साक्षी ने दिखाया धौनी का नया आशियाना, माही की एक झलक पाने के लिए बेताब हुए फैन्स

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोर्ड 2025 में चैंपियन्स ट्रॉफी के साथ-साथ 2028 में होने वाले टी20 विश्व कप और 2031 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिये दावा करेगा.

मालूम हो आईसीसी ने कुछ दिनों पहले ही घोषणा की थी कि भविष्य में चैंपियन्स ट्रॉफी कराया जाएगा. फिलहाल चैंपियन्स ट्रॉफी 4 सालों से नहीं कराया जा सका है. आखिरी बार इसका आयोजन 2017 में हुआ था.

Also Read: नये लुक में नजर आये एमएस धौनी, लंबी मूंछें देख पागल हुए फैन्स

बीसीसीआई इस साल टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी कर रहा है. जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है. लेकिन कोरोना संकट के कारण इसके आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन यूएई में होने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है.

अगर टी20 वर्ल्ड कप यूएई में भी कराया जाता है, तो मेजबानी भारत के पास ही रहेगी. मालूम हो आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड के आयोजन पर आखिरी फैसला लेने के लिए 28 जून तक का समय दिया है. हालांकि कुछ दिनों पहले सूत्रों के हवाले से खबर आयी थी कि बीसीसीआई ने आईसीसी को टी20 वर्ल्ड कप यूएई में कराने की अपनी सहमति दे दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version