प्रैक्टिस के दौरान इनहेलर लेते दिखे बेन स्टोक्स, इंग्लैंड टीम की मुश्किले बढ़ी

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोट के कारण शुरुआती तीन मैचों में नहीं खेल सके थे. इस बीच खबर आ रही है स्टोक्स किसी बीमारी से गुजर रहे हैं. वे बैंगलुरु में प्रैक्टिस के दौरान इनहेलर का इस्तेमाल करते दिखे.

By Vaibhaw Vikram | October 26, 2023 3:59 PM
an image

भारत की अगुवाई में खेली जा रही विश्व कप 2023 रोमांचकमोड़ ले चुकी है. सभी टीमें अपना पांच मुकाबले खेल चुकी है. केवल इंग्लैंड और श्रीलंका ने अभी तक चार मुकाबला खेला है. इंग्लैंड की टीम अपना छठा मुकाबला भारत के साथ खेलने के लिए 29 अक्टूबर को लखनऊ में उतरेगी. भारतीय टीम ने अपने खेले गए पांच मुकाबले में जीत हासिल की है. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में खराब दौर से गुजर रही है. इंग्लैंड की टीम अपना पांचवां मुकाबला श्रीलंका के साथ खेल रही है ये मुकाबला  बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले टीम ने प्रैक्टिस की. इस दौरान बेन स्टोक्स इनहेलर का इस्तेमाल करते दिखे. यह टीम के लिए चिंताजनक हो सकता है. स्टोक्स संभवत: पूरी तरह ठीक नहीं हैं और किसी दिक्कत से गुजर रहे हैं. स्टोक्स इस विश्व कप में अभी तक कुछ खास नहीं कर सके हैं.

इनहेलर का इस्तेमाल करते दिखे बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोट के कारण शुरुआती तीन मैचों में नहीं खेल सके थे. इस बीच खबर आ रही है स्टोक्स किसी बीमारी से गुजर रहे हैं. स्पोर्ट्स तक पर छपी एक खबर के मुताबिक स्टोक्स पूरी तरह ठीक नहीं हैं. वे बैंगलुरु में प्रैक्टिस के दौरान इनहेलर का इस्तेमाल करते दिखे. इनहेलर का इस्तेमाल किसी दवाई को लेने के लिए किया जाता है. सामान्य तौर पर इसे अस्थमा के मरीज इस्तेमाल करते हैं. स्टोक्स का पूरी तरह फिट न होना इंग्लैंड की दिक्कत बढ़ सकता है.

https://twitter.com/GautamAditya16/status/1717362358610518036
श्रीलंका के खिलाफ बेन स्टोक्स को मिला प्लेइंग 11 में जगह

इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच गुरुवार को मैच खेला जा रहा है. बेन स्टोक्स इस मुकाबले में प्लेइंग 11 में शामिल हैं. शुरुआती तीन मैचों में नहीं खेलने के बाद उन्हें आखिरकार पांचवें  मुकाबले में टीम में जगह मिल गई है. टीम इस से पहले चार मैच खेले हैं और तीन में हार का सामना किया है.वह पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हराया था. वहीं इसके बाद अफगानिस्तान ने 69 रनों से हराया था. उसे दक्षिण अफ्रीका ने 229 रनों से हराया था. इंग्लैंड ने एक मात्र जीत बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version