‘बेटी को घर लेकर जाना है’
सेमीफाइनल मुकाबले के लिए विराट कोहली मुंबई पहुंच चुके हैं. जब कोहली एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे, तो फैन्स उनसे सेल्फी की मांग कर रहे थे. उसी समय विराट कोहली के चेहरे पर चिंता दिखाई दी और उन्होंने कहा, बेटी को घर लेकर जाना है. वीडियो सामने आने के बाद फैन्स विराट कोहली की जमकर तारीफ कर रहे हैं. मालूम हो विराट कोहली अपनी बेटी वामिका को अबतक मीडिया से दूर रखा है.
बेटी को गोद में लेकर एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखे रोहित शर्मा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम मुंबई पहुंच चुकी है, जब टीम इंडिया के खिलाफ एयरपोर्ट से बाहर निकल कर टीम बस पर सवार हो रहे थे, तो कप्तान रोहित शर्मा की गोद में उनकी बेटी नजर आई. रोहित के पीछे-पीछे उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी नजर आयीं.
Also Read: अगर ऐसा हुआ तो सीधे फाइनल खेलेगा भारत, दो नये नियमों के साथ खेला जाएगा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
विराट कोहली गोल्डन बैट की रेस में सबसे आगे
विराट कोहली गोल्डन बैट की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. कोहली अबतक 9 मैचों की 9 पारियों में दो शतक और 5 अर्धशतक की मदद से कुल 594 रन बना लिए हैं. टूर्नामेंट में कोहली अबतक 55 चौके और 7 छक्के जमाए हैं.
गोल्डन बैट की रेस में रोहित शर्मा भी दे रहे चुनौती
गोल्डन बैट की रेस में कप्तान रोहित शर्मा भी अन्य खिलाड़ियों को चुनौती दे रहे हैं. अबतक रोहित शर्मा 9 मैचों की 9 पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से कुल 503 रन बना लिए हैं.
Also Read: सेमीफाइनल के दबाव पर राहुल द्रविड़ का आया बयान, 2019 से काफी मिलता-जुलता है समीकरण
4 साल बाद फिर से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में आमने-सामने
4 साल बाद वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में फिर से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगीं. इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमें भिड़ी थीं. जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा दिया था.