BGT 2024-25: शमी अब भी नहीं जा रहे ऑस्ट्रेलिया, हर्षित और प्रसिद्ध पर्थ टेस्ट खेलने की दौड़ में
BGT 2024-25: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट चटकाया तो उनके ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ जुड़ने की खबर आई. लेकिन अब उनके बंगाल की टीम से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने की सूचना आ रही है. वहीं पर्थ टेस्ट में हर्षित राणा (Harshit Rana) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddh Krishna) को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
By Anant Narayan Shukla | November 18, 2024 9:26 AM
BGT 2024-25: रणजी ट्रॉफी के मैच में शमी ने बंगाल की टीम से खेलते हुए धाकड़ प्रदर्शन किया. शमी ने 43.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट निकाले. बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाते हुए शमी ने महत्वपूर्ण 37 रन बनाए. इस मैच में चोट से उबरने के साल भर बाद वापसी करने वाले शमी को देखने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता अजय रात्रा भी मौजूद थे. शमी की धारदार गेंदबाजी की वजह से बंगाल ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 15 साल बाद जीत दर्ज की. उनके इस प्रदर्शन के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की खबर आई. लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रबंधन अभी उनको टीम में शामिल करने के लिए तैयार नहीं है.
Another crucial spell 👌
After his excellent spell in the 1st innings, @MdShami11 again impressed in the 2nd innings with a vital spell of 3/102 to help Bengal win a thriller against Madhya Pradesh 🙌
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे हाफ में ही मिलेगा मौका
बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं, फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो. बंगाल के मुख्य कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम का चयन कल किया जाएगा. अगर शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं जाते हैं तो मेरा मानना है कि वह बंगाल के लिए उपलब्ध रहेंगे.
यह माना जा रहा है कि चयन समिति शमी के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पूरा करने के बाद सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी मैच के बाद जल्दी से जल्दी टीम में शामिल करके कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. ऐसी परिस्थिति में मोहम्मद शमी की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है लेकिन ऐसा श्रृंखला के दूसरे हाफ में ही हो सकता है.
अभ्यास सत्र में राणा और कृष्णा का शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी गेंदबाजी आक्रमण को दुरुस्त रखना चाहती है. इसलिए भारतीय टीम में दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और उनके सीनियर साथी प्रसिद्ध कृष्णा पेस तिकड़ी के रूप में शामिल किए जा सकते हैं. सिर्फ 10 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले हर्षित के बारे में कहा जा रहा है कि वह लगातार 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को प्रभावित किया है. पर्थ के वाका मैदान पर भारत के नेट अभ्यास के दौरान हर्षित ने कई मौकों पर अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान किया. दूसरी ओर भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कर्नाटक के प्रसिद्ध कृष्णा के साथ काफी समय बिताया है. कृष्णा ने हाल ही में मैकाय और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘ए’ सीरीज के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. प्रसिद्ध को दो टेस्ट खेलने का अनुभव है और पर्थ की पिच पर वे अच्छी उछाल हासिल कर सकते हैं.