BGT: शुभमन गिल की चोट पर आया बड़ा अपडेट, फ्रैक्चर के बाद पहली बार नेट पर किया अभ्यास, VIDEO
BGT: भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शुक्रवार को नेट पर जमकर पसीना बहाया. अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद गिल पहली बार बल्लेबाजी करते दिखे. उनके एडिलेड टेस्ट में खेलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. गिल के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने भी नेट पर बल्लेबाजी की.
By AmleshNandan Sinha | November 29, 2024 10:42 PM
BGT: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से चूक गए थे. चोट के शुक्रवार को पहली बार गिल नेट पर बल्लेबाजी करते देखे गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है. टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर ने गिल की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच से पहले इस युवा खिलाड़ी ने बिना दर्द के नेट पर बल्लेबाजी की. 25 वर्षीय गिल को पर्थ में भारत ए के खिलाफ मैच सिमुलेशन के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी.
BGT: पर्थ टेस्ट 295 रन से जीता था भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में शुभमन गिल की जगह देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया था. हालांकि पडिक्कल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. खासकर पहली पारी में टीम इंडिया को गिल की कमी खली, जब भारतीय टीम 150 के स्कोर पर आउट हो गई थी. हालांकि, भारत ने पर्थ टेस्ट में शानदार 295 रनों से जीत दर्ज की थी. अभिषेक नायर ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि गिल प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में खेलेंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला फिजियो पर निर्भर करेगा.
Shubman Gill hits the nets for the first time since his thumb injury that forced him to miss the Perth Test.
नायर ने शुक्रवार को कैनबरा में संवाददाताओं से कहा, “वह अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हमारे फिजियो उनका लगातार मूल्यांकन कर रहे हैं. मुझे उनकी स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन बल्लेबाजी करते समय वह काफी सहज दिखे. वह इनडोर में बल्लेबाजी कर रहे हैं. मूल्यांकन के बाद हम तय करेंगे कि वह शनिवार का अभ्यास मैच खेलेंगे या नहीं.” शुक्रवार को शुभमन गिल ने अपनी ट्रेनिंग में तीव्रता बढ़ाने से पहले कुछ अंडरआर्म थ्रो का सामना किया.
🗣️ Good to see the players fight it out in very tough conditions
गिल ने नेट पर यश दयाल और आकाश दीप का सामना किया और अब यह देखना होगा कि वह पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच खेलते हैं या नहीं. इसके बाद भारत को उम्मीद होगी कि गिल दूसरे टेस्ट के लिए एडिलेड में उपलब्ध रहेंगे. गिल के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी नेट पर बल्लेबाजी करते देखा गया. रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए भारत में रुक गए थे और पर्थ टेस्ट से चूक गए थे. हालांकि पर्थ में ही तीसरे दिन वह टीम से जुड़ गए थे.
BGT: अभ्यास के बाद गिल ने कही यह बात
गिल ने प्रशिक्षण सत्र के बाद बीसीसीआई द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं बस यह जानने की कोशिश कर रहा था कि चोट कैसी प्रतिक्रिया दे रही है. यह मेरी और कमलेश भाई (कमलेश जैन, फिजियो) की उम्मीद से कहीं बेहतर रहा. इससे बहुत खुश हूं. जब कोई गेंद बल्ले के बीच में आती है तो आपको जो अहसास होता है, मैं उसी अहसास के लिए खेलता हूं. जब मुझे अपनी चोट के बारे में पता चला तो पहले कुछ दिन मैं काफी उदास और निराश था.” दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होगा.