BGT: केएल राहुल पर जुर्माना लगा सकता है ICC, विवादित आउट होने के बाद दिखाया था गुस्सा
BGT: बॉर्डर गावस्कर के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल रहुल का आउट होना विवादों में रहा. इंटरनेट पर थर्ड अंपायर के इस फैसले की काफी आलोचना हो रही है. राहुल भी फैसले से नाराज दिखे.
By AmleshNandan Sinha | November 22, 2024 8:44 PM
BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को विवादास्पद तरीके से आउट करार दिया गया. उनका आउट होना दिन का सबसे बड़ा मुद्दा रहा. पहले दिन पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 17 विकेट गिरे. भारत ने 150 के स्कोर पर अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी 67 के स्कोर पर 7 बल्लेबाजों को खो दिया. राहुल को शुरू में मैदानी अंपायर द्वारा नॉट आउट दिया गया. उसके बाद अजीबोगरीब डीआरएस कॉल के बाद राहुल को तीसरे अंपायर ने आउट करार दिया.
BGT: थर्ड अंपायर ने पलट दिया फैसला
केएल राहुल के आउट होने की घटना 23वें ओवर में हुई, जब राहुल ने मिशेल स्टार्क की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने असहमति में अपना सिर हिलाया. घरेलू कप्तान पैट कमिंस ने डीआरएस का सहारा लिया. रिप्ले में जब गेंद बल्ले के करीब से गुजर रही थी, तब स्निको मीटर पर स्पाइक दिखा. थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ को लगा कि राहुल ने गेंद को छुआ है, जबकि कई लोगों का मानना था कि बल्ले का पैड से संपर्क हुआ था.
BGT: लेवल 1 के अपराध के तहत दंडित हो सकते हैं राहुल
इलिंगवर्थ ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया, जिससे राहुल काफी निराश दिखे. कई विशेषज्ञों और कमेंटेटरों ने सुझाव दिया कि भारतीय बल्लेबाज आउट नहीं था. यहां तक कि राहुल भी फैसले के प्रति अपनी असहमति दिखाने के लिए हाथ के इशारे करते और कुछ शब्द कहते देखे गए. चूंकि इस आउट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस जारी है, इसलिए यदि राहुल दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अंपायर के फैसले के प्रति असहमति दिखाने के लिए लेवल 1 के अपराध के तहत दंडित किया जा सकता है.
BGT: क्या कहते हैं नियम
खिलाड़ियों के आचरण के संबंध में बनाए गए नियम 42.2 के अनुसार, “यदि स्तर 1 का अपराध किसी भी स्तर पर उस टीम द्वारा किया गया पहला अपराध है तो अंपायर पहली और आखिरी चेतावनी जारी करेगा. यह चेतावनी मैच के शेष समय के लिए टीम के सभी सदस्यों पर लागू होगी.” इसके अलावा, “यदि लेवल 1 का अपराध किसी भी स्तर पर उस टीम द्वारा किए गए पहले अपराध के बाद होता है, तो अंपायर विरोधी टीम को 5 पेनल्टी रन देगा.”