BGT: रोहित के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे शमी, पर्थ टेस्ट से पहले जुड़ेंगे टीम से, रिपोर्ट में दावा

BGT: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर्थ टेस्ट से पहले टीम से जुड़ सकते हैं. वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं.

By AmleshNandan Sinha | November 16, 2024 11:11 PM
an image

BGT: भारत प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले मुकाबले में 22 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया कड़ी तैयारी कर रही है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को फिटनेस के कारण इस सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन उन्होंने चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में धमाल मचाया है. मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल की ओर से खेलते हुए शमी ने न सिर्फ 7 विकेट चटकाए, बल्ले से भी 37 रनों का योगदान दिया. उनके इस प्रदर्शन के दम पर बंगाल ने 15 साल बाद मध्य प्रदेश पर जीत दर्ज की. इसके बाद उन्हें बॉर्डर गावस्कर के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की मांग तेज हो गई है.

BGT: रोहित शर्मा बने दूसरे बच्चे के पिता

पहले ऐसी खबरें थीं कि कप्तान रोहित शर्मा भी व्यक्तिगत कारणों से पहले टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे. हालांकि, अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी के साथ, अब इस बात की पूरी संभावना है कि कप्तान पहले टेस्ट से पहले टीम से जुड़ने के लिए उड़ान भरेंगे. टीम इंडिया के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि कप्तान अकेले यात्रा नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपने साथ मोहम्मद शमी को भी ले जा रहे हैं. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक शमी पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से पहले रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं.

BGT: टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज का अंगूठा फ्रैक्चर, नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट

BGT: ‘शमी को ऑस्ट्रेलिया की अगली फ्लाइट में होना चाहिए’, गांगुली ने दी गंभीर को सलाह

BGT: शमी के बचपन के कोच ने कही यह बात

यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि दोनों को पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं. शमी चोट के कारण लगभग एक साल तक खेल से बाहर रहे. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मोहम्मद शमी के बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने दावा किया था कि स्टार तेज गेंदबाज एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे. हालांकि इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

BGT: शमी ने बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया

मोहम्मद शमी ने करीब एक साल में पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की और मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024 मैच में बंगाल के लिए खेला. उन्होंने मध्य प्रदेश के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. स्टार तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. उन्होंने शुभम शर्मा, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय और कुलवंत केजरोलिया को आउट किया. दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट चटकाए. बल्ले से शमी ने दूसरी पारी में 36 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version