BGT: ‘शमी को ऑस्ट्रेलिया की अगली फ्लाइट में होना चाहिए’, गांगुली ने दी गंभीर को सलाह
BGT: रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी की मांग तेज हो गई है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी गंभीर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल करने का मांग की है.
By AmleshNandan Sinha | November 16, 2024 9:31 PM
BGT: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ऑस्ट्रेलिया के लिए अगली फ्लाइट में होना चाहिए और उन्हें एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलना चाहिए. दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा. शमी ने चोट के बाद शानदार वापसी की है. उन्होंने बंगाल की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में 7 विकेट चटकाए और बल्ले से 36 रन भी बनाए. उनके इस प्रदर्शन के दम पर बंगाल 15 साल बाद मध्य प्रदेश को हराने में कामयाब रहा. घुटने की चोट से उबरने के बाद शमी का यह पहला मैच था.
BGT: शमी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की जरूरत नहीं
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि मोहम्मद शमी को निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए और इस तेज गेंदबाज को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की जरूरत नहीं है. गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज से कहा, “हां, मैं उसे ऑस्ट्रेलिया भेजूंगा. उसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की जरूरत नहीं है. मैं उसे ऑस्ट्रेलिया भेजूंगा, भले ही वह पर्थ टेस्ट मिस कर दे. वह गेंदबाजी करता रहेगा. उसने आज भी गेंदबाजी की है. उसे ऑस्ट्रेलिया जाने वाली अगली फ्लाइट में होना चाहिए.”
Another crucial spell 👌
After his excellent spell in the 1st innings, @MdShami11 again impressed in the 2nd innings with a vital spell of 3/102 to help Bengal win a thriller against Madhya Pradesh 🙌
गांगुली ने कहा, “शमी एडिलेड (दूसरे) टेस्ट के बाद भारतीय टीम से जुड़ेंगे. अब जब वह वापस आ गए हैं, अपनी फिटनेस साबित कर चुकी हैं, विकेट चटका चुके हैं, तो वह दौरे के दूसरे हिस्से में टीम के लिए अहम होंगे.” गांगुली ने कहा, “शमी पर्थ टेस्ट से चूक सकते हैं, लेकिन वहां की परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल होंगी. मुझे लगता है कि ऊंचाई और परिस्थितियों के कारण प्रसिद्द कृष्ण को आकाश दीप के ऊपर जगह मिलेगी. इसलिए शमी को भी फ्लाइट में होना चाहिए और एडिलेड टेस्ट खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए.”
BGT: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम में शमी नहीं
मोहम्मद शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि शमी अभी अंडरकुक्ड हैं. हम कमजोर शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते. बीसीसीआई उनकी फिटनेस पर नजर रख रही है और उन्हें फिटनेस हासिल करने का पूरा मौका दिया जाएगा. रोहित के इस बयान से पहले शमी ने अपने को पूरी तरह फिट बताया था और कहा था कि वह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं.