श्रीलंका टीम को बड़ा झटका, आईसीसी ने क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड, जानें कारण

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. ऐसा बोर्ड में सरकारी हस्तक्षेप के कारण हुआ है. शुक्रवार को एक आपात बैठक कर आईसीसी ने यह फैसला किया है.

By AmleshNandan Sinha | November 10, 2023 8:54 PM
an image

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट की आईसीसी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आईसीसी बोर्ड ने शुक्रवार की बैठक में निर्णय लिया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को यह सुनिश्चित करना होगा कि श्रीलंका में क्रिकेट के शासन, विनियमन या प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप न हो. निलंबन की अवधि पर आईसीसी बाद में फैसला लेगा.

श्रीलंका वर्ल्ड कप से बाहर

श्रीलंका सरकार ने विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एसएलसी (क्रिकेट श्रीलंका) को बर्खास्त कर दिया था. वर्ल्ड कप में श्रीलंका अपने नौ लीग मुकाबले में से सात गेम हार गई और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाइ करने से भी चूक गई. सरकार के फैसले के बाद बोर्ड ने अदालत में अपील की और बोर्ड को फिर से बहाल कर दिया गया. इससे देश की क्रिकेट संचालन संस्था में संकट और गहरा गया. गुरुवार को संसद में सरकार और विपक्ष के संयुक्त प्रस्ताव में एसएलसी प्रबंधन के इस्तीफे की मांग की गई.

अपडेट जारी है…

Also Read: जंग के मैदान में बदल गया था फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, श्रीलंका-बांग्लादेश के खिलाड़ी बन गए थे जान के दुश्मन!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version