BCCI में बड़े बदलाव की आहट, बुमराह और शमी को भला-चंगा करने वाले ने दिया इस्तीफा, लाइन में और भी…

BCCI: बीसीसीआई में आने वाले समय में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ताजा समाचार के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई), जिसे पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के नाम से जाना जाता था, उसके खेल विज्ञान और चिकित्सा टीम के प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया है.

By Anant Narayan Shukla | March 17, 2025 9:38 AM
feature

BCCI: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) को पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के नाम से जाना जाता था. उसके स्टाफ में जल्द ही कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. यह भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने पर उनके रिहैब का ध्यान रखती है. हाल ही में जानकारी आई है कि इसी संस्था के खेल विज्ञान और चिकित्सा टीम के प्रमुख नितिन पटेल ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पटेल ने लगभग तीन वर्षों तक इस पद पर सफलतापूर्वक काम किया. हालांकि उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि नितिन पटेल ने वास्तव में अपना पद छोड़ दिया है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई से गोपनीयता की शर्त पर कहा, “हां, नितिन ने खेल विज्ञान और चिकित्सा टीम के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बीसीसीआई के साथ शानदार कार्यकाल पूरा किया है. एनसीए में खेल विज्ञान और चिकित्सा टीम को मजबूत बनाने में नितिन ने अहम भूमिका निभाई.” सूत्र ने आगे बताया कि नितिन के कार्यकाल के दौरान सबसे बड़ी सफलता यह रही कि जब भी कोई खिलाड़ी चोट के बाद एनसीए में इलाज के लिए आता था, तो उसे पूरी तरह फिट होने के बाद ही मैदान पर लौटने की अनुमति दी जाती थी. नितिन का परिवार विदेश में रहता है और खेल विज्ञान और चिकित्सा प्रभाग की जिम्मेदारी सालभर का काम है, जो उनके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा था.

पटेल ने अपने कार्यकाल के दौरान कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों जैसे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, केएल राहुल और कुलदीप यादव के रिहैबिलिटेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सूत्रों के मुताबिक, आने वाले महीनों में लेवल तीन के कुछ कोच और ‘स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग’ से जुड़े कुछ विशेषज्ञ भी अपने पद छोड़ सकते हैं.

एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल इस साल के अंत तक पूरा हो रहा है. हालांकि, बीसीसीआई उनसे 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक अपने पद पर बने रहने का अनुरोध कर सकता है. इससे पहले एनसीए के कोच साईराज बहुतुले ने भी इस्तीफा दे दिया था और वह अब राजस्थान रॉयल्स के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा हैं. इसी तरह, सितांशु कोटक को सीनियर पुरुष टीम स्टाफ में स्थायी रूप से शामिल किया गया है.

भारतीय अंडर-19 टीम के कोच हृषिकेश कानिटकर फिलहाल सीओई में बने हुए हैं. हालांकि, अगले साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के बाद उनके भविष्य को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी. इसके अलावा, कुछ विशेषज्ञ बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच भी अगले कुछ महीनों में नए अवसरों की तलाश में अपने पद छोड़ सकते हैं.

यह खबर न्यूज एजेंसी भाषा से ली गई है.

IML 2025 फाइनल जीतने के बाद इमोशनल हुए सचिन, कहा- मैदान पर हर पल ऐसा लगा जैसे…

बेबसी का आलम! पाकिस्तान की लीग छोड़ IPL खेलने आया खिलाड़ी, जले-भुने पीसीबी ने भेज दिया नोटिस

IPL 2025: शुरुआत से पहले ही KKR को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी पूरे सीजन से हुआ बाहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version