राहुल द्रविड़ हैं मेरी पहली मोहब्बत- हेड कोच के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कही अपनी दिल की बात

Richa Chadha on Rahul Dravid: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने राहुल द्रविड़ को अपनी पहली मोहब्बत बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2021 8:29 AM
an image

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये तीन मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 0-3 से अपने नाम किया. कीवी टीम पर इस धमाकेदार जीत पर टीम इंडिया हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की भी काफी तारीफ हुई. हेड कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ की पहली सीरीज थी जिसमें टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद भी द्रविड़ का फैन फॉलोइंग काफी है, न सिर्फ आम फैन्स बल्कि बॉलीवुड में भी उनकी दीवनगी सर चढ़ कर बोलती है. इसी लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का नाम भी शामिल है.

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने राहुल द्रविड़ को अपनी पहली मोहब्बत बताया है. चड्ढा ने यह भी माना कि वह अब नियमित रूप से क्रिकेट नहीं देखती लेकिन कभी-कभी केवल द्रविड़ को देखने के लिए अपने भाई के साथ मैच देखती थीं. ऋचा चड्ढा ने यह भी कहा कि जब द्रविड़ टीम से अलग हो गए (रिटायर) तो उन्होंने क्रिकेट देखना ही बंद कर दिया था. अब राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनाए गए हैं. बता दें कि राहुल द्रविड़ ने साल 2012 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. अब राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनाए गए हैं.

बता दें कि राहुल द्रविड़ के हेड कोच की कमान संभालते ही टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और कीवी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया. मालूम हो कि इस सीरीज से पहले भारत का टी20 वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं था. टीम इंडिया सुपर-12 से आगे नहीं बढ़ पारी और पहले ही दौर से बाहर हो गयी. टीम इंडिया को टूर्नामेंट में पहले पाकिस्तान के हाथों फिर न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले भारत को टूर्नामेंटा का प्रबल दावेदार माना जा रहा था पर टीम पहले दौर से ही बाहर हो गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version