10000th Duck in Test Cricket: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा. दिन खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए थे और अब टीम की कुल बढ़त 244 रनों की हो चुकी है. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी जेमी स्मिथ (नाबाद 184 रन) और हैरी ब्रूक (158 रन) की शानदार पारियों की बदौलत 407 रनों पर समाप्त हुई. दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 303 रन जोड़कर भारतीय टीम पर दबाव बनाने की भरपूर कोशिश की. इस मैच में यह तो सामान्य घटना थी, लेकिन सबसे खास आंकड़ा रहा, इस मैच में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 10,000 डक पूरे होना. यही नहीं यह मैच अन्य कारणों से भी डक के कराण चर्चा में आ गया.
नयी गेंद ने बदला खेल का रुख, डक्स की आई बाढ़
इंग्लैंड की पारी के दौरान जब भारतीय गेंदबाजों को नयी गेंद मिली तो उन्होंने पलटवार करते हुए आखिरी पांच विकेट सिर्फ 22 रन के भीतर समेट दिए. यह भारत के लिए बड़ी वापसी साबित हुई. इंग्लैंड की इस पारी के दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना. टीम ने 400 से ज्यादा रन बनाते हुए 6 बल्लेबाजों को खाता खोले बिना गंवा दिया. बेन डकेट, ओली पोप, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने इतनी बड़ी स्कोर बनाते हुए इतने डक झेले हों. सबसे ताज्जुब की बात रही कि अपने 202 टेस्ट पारियों में बेन स्टोक्स पहली बार डक पर आउट हुए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में 10,000वें डक का रिकॉर्ड
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 70 रन देकर 6 विकेट झटके. खास बात यह रही कि उन्होंने इनमें से चार बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया. इसी दौरान टेस्ट क्रिकेट में डक की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई. इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स इस ऐतिहासिक आंकड़े में 10,000वें डक बने, उनके बाद जोश टंग और शोएब बशीर क्रमशः 10,001वें और 10,002वें डक बने. आज तक के इतिहास में 1926 इंग्लिश बल्लेबाज डक पर आउट हुए हैं, जो किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक हैं.
Brydon Carse's dismissal in the 1st innings of the 2nd Test marks the 10,000th duck in Test cricket history. 🦆
— Ganesh 🇮🇳 (@GaneshVerse) July 5, 2025
A milestone of a different kind.#ENGvIND #TestCricket #10KDuckClub #BrydonCarse pic.twitter.com/BtVcg6WMMb
सबसे पहले डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी थे नेड ग्रेगरी
148 साल, 3 महीने और 20 दिन बाद यह आंकड़ा पूरा हुआ है. आपको बता दें कि क्रिकेट के इतिहास का सबसे पहला पहला टेस्ट मैच 15-19 मार्च, 1877 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. उस मैच में ही टेस्ट इतिहास का सबसे पहला डक आया था. टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज एडवर्ड ग्रेगरी थे, जिन्हें लिलीव्हाइट ने एंड्रयू ग्रीनवुड के हाथों कैच आउट करवाया था. (1st Batsman on Duck in Test Cricket)
🚨 10,000 DUCKS IN TEST HISTORY 🚨
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 4, 2025
Brydon Carse's duck is the 10,000th duck in men's Test cricket history. 🤯
• 1st Test Duck
Edward Gregory, 15th March 1877. 🇦🇺
• 10,000th Test Duck
Brydon Carse, 4th July 2025*. 🏴
It took 148 years, 3 months, and 20 days to reach 10,000… pic.twitter.com/43cqzEuKBC
किस टीम के कितने बल्लेबाज डक पर हुए आउट
पुरुषों के टेस्ट क्रिकेट में कुल 10,003 डक अब तक हो चुके हैं. इसमें इंग्लैंड सबसे ऊपर है. जबकि 1087 डक के साथ भारत चौथे स्थान पर है. देखें अब तक किन टीमों का क्या है रिकॉर्ड
- इंग्लैंड – 1,926 डक (1,086 मैच)
- ऑस्ट्रेलिया – 1,527 डक (876 मैच)
- वेस्टइंडीज – 1,208 डक (586 मैच)
- भारत – 1,087 डक (591 मैच)
- न्यूजीलैंड – 1,009 डक (478 मैच)
- दक्षिण अफ्रीका – 886 डक (474 मैच)
- पाकिस्तान – 872 डक (465 मैच)
- श्रीलंका – 666 डक (327 मैच)
- बांग्लादेश – 409 डक (154 मैच)
- जिम्बाब्वे – 341 डक (125 मैच)
- अफगानिस्तान – 35 डक (11 मैच)
- आयरलैंड – 30 डक (10 मैच)
- आईसीसी वर्ल्ड इलेवन – 7 डक (1 मैच)
- कुल – 2,592 टेस्ट मैचों में 10,003 डक.
भारत की निगाहें बराबरी पर
पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारत की नजरें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करने पर हैं. चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों की रणनीति होगी कि वे स्कोर में तेजी से इजाफा कर इंग्लैंड को एक बड़ा लक्ष्य दें. कल के नाबाद केएल राहुल (28 रन) और करुण नायर (7 रन) जब क्रीज पर उतरेंगे, तो वे भारत की लीड को ज्यादा से ज्यादा बड़ी करने की कोशिश करेंगे. वहीं जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भी भारतीय गेंदबाजों ने शानदार लय दिखाई है और टीम को उम्मीद होगी कि वे इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी इसी अंदाज में गेंदबाजी जारी रखेंगे.
‘अभी एज ही क्या है’, शिखर धवन ने वैभव सूर्यवंशी को चेताया, कहा- अब गेंदबाज उसके खिलाफ…
‘घोड़ा है आकशदीप, छठा विकेट नहीं लेना चाहता था’, क्या-क्या गजब खुलासे कर रहे हैं सिराज, Video
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा