पैंतरेबाजी पर उतरे अंग्रेज, शुभमन गिल को इशारे करने लगा गेंदबाज, फिर कैप्टन ने किया कुछ ऐसा
IND vs ENG 2nd Test: एजबैस्टन टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला इंग्लैंड के लिए शुरुआत में सही साबित हुआ जब राहुल जल्दी आउट हुए. हालांकि जायसवाल और नायर ने पारी को संभाला, लेकिन असली दीवार बनकर खड़े हुए कप्तान शुभमन गिल. गिल को आउट करने में नाकाम रहे इंग्लिश खिलाड़ियों ने फिर ध्यान भटकाने की रणनीति अपनानी शुरू कर दी. (Brydon Carse bizarre Tactics vs Shubman Gill)
By Anant Narayan Shukla | July 3, 2025 9:23 AM
Brydon Carse bizarre Tactics vs Shubman Gill in IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच एजबैस्टन में 2 जुलाई से शुरू हुआ. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले तो लगा कि उन्होंने अपना दांव सही चला है, जब केएल राहुल मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद यशस्वी जायसवाल और करुण नायर ने भारतीय पारी को संभाला. हालांकि नायर एक बार फिर अपनी पारी बड़ी नहीं कर सके और 31 रन बनाकर चलते बने. फिर कप्तान शुभमन गिल ने क्रीज पर कदम रखा और एक तरह से खूंटा गाड़ कर बैठ गए. उनका विकेट इंग्लैंड के लिए सिरदर्द बन गया. तमाम प्रयास करने के बाद भी जब गिल आउट नहीं हुए, तो इंग्लिश खिलाड़ियों ने पैंतरे अपनाने शुरू कर दिए.
जब बात सीधे नहीं बनती तो चालें आजमाई जाती हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की. कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी को संभालना शुरू किया. लेकिन जब इंग्लिश गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ नहीं पा रहे थे, तो उन्होंने गिल और जायसवाल का ध्यान भटकाने की तरकीबें अपनानी शुरू कर दीं. एक ओर जहां कप्तान बेन स्टोक्स जायसवाल से जुबानी जंग में उलझे, वहीं ब्रायडन कार्से ने रन-अप के दौरान अजीबोगरीब हरकतें कीं. 34वें ओवर की चौथी गेंद से पहले उन्होंने अपना नॉन-बॉलिंग आर्म नो-बॉल की तरह हवा में उठाया. गिल ने इसे भांप लिया और तुरंत हट गए. अंपायर ने इस गेंद को डेड बॉल करार दिया.
यशस्वी जायसवाल तो कप्तान बेन स्टोक्स की चाल में फंस गए और विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. जबकि कप्तान गिल कार्से की अगली ही गेंद पर जाल में फंस ही गए थे. एक अंदर आती हुई गेंद पर अंग्रेज गेंदबाज ने एलबीडब्लू की अपील की, अंपायर ने आउट नहीं दिया, लेकिन इंग्लैंड ने रिव्यू लिया. सौभाग्य से गिल को इनसाइड एज लग चुकी थी, जिससे वह बच निकले.
गिल ने इसके बाद अपना पूरा फोकस बनाए रखा और इंग्लैंड में अपना दूसरा, टेस्ट क्रिकेट का सातवां और इंटरनेशनल करियर के तीनों फॉर्मेट का 16वां शतक जड़ा. इसके साथ ही वे कप्तान के तौर पर लगातार दूसरा शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली, अजहरुद्दीन और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों की लिस्ट मे आ गए. दिन के अंत तक गिल 114 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके साथ रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत ने पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं और अब टीम इंडिया की नजरें 500 के स्कोर की ओर रहेंगी.