2026 टी20 विश्व कप के लिए इस टीम ने किया क्वालिफाई, लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर मचाया तहलका

Canada Qualifies for 2026 T20I World Cup: 2026 टी20 विश्व कप के लिए कनाडा ने क्वालिफाई कर लिया है, जो भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होगा. अमेरिका क्वालिफायर में कनाडा ने बहामास को हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. कलीम सना और शिवम शर्मा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि दिलप्रीत बाजवा ने 14 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर मैच खत्म किया.

By Anant Narayan Shukla | June 22, 2025 2:20 PM
feature

Canada Qualifies for 2026 T20I World Cup: भारत और श्रीलंका द्वारा सह-मेजबानी किए जाने वाले 2026 के आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप में कनाडा ने अपनी जगह पक्की कर ली है. अमेरिका क्वालिफायर की मेजबान टीम कनाडा ने बहामास के खिलाफ लगातार अपनी पांचवीं जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में क्वालिफाई कर लिया. इस मुकाबले में कलीम सना और शिवम शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके, जिससे बहामास की टीम केवल 57 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में कनाडा ने सिर्फ 5.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें दिलप्रीत बाजवा ने 14 गेंदों में नाबाद 36 रन की पारी खेली.

पिछले साल अमेरिका और कैरेबियाई द्वीपों में खेले गए टी20 विश्व कप में भी हिस्सा ले चुकी कनाडा की टीम इस बार क्वालिफायर में फेवरिट मानी जा रही थी. कप्तान निकोलस किर्टन की अगुवाई वाली टीम ने अपने अभियान की शुरुआत बरमूडा के खिलाफ 110 रन की बड़ी जीत से की थी. इसके बाद केमैन आइलैंड्स को 59 रन से हराया और पहले दौर में बहामास के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की. केमैन आइलैंड्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले में पांच ओवर प्रति पारी तक सीमित मैच में कनाडा ने 82 रन बनाए और 42 रन से मुकाबला जीत लिया.

कनाडा अब उन 10 टीमों में शामिल हो गया है, जिन्होंने पहले ही 20 टीमों वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इनमें सह-मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान शामिल हैं. आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘सात और टीमें अभी इन टीमों से जुड़ेंगी, जिनमें से दो यूरोपीय क्वालीफायर (पांच से 11 जुलाई), दो अफ्रीकी क्वालीफायर (19 सितंबर से चार अक्टूबर) और तीन एशिया ईएपी क्वालीफायर (एक से 17 अक्टूबर) से आयेंगी.’’

अब शेष 7 टीमें रीजनल क्वालिफायर्स के जरिए तय होंगी, जिनमें- 

-2 टीमें यूरोप क्वालिफायर (5 से 11 जुलाई 2025) से,

-2 टीमें अफ्रीका क्वालिफायर (19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025) से,

-और 3 टीमें एशिया-ईएपी क्वालिफायर (1 से 17 अक्टूबर 2025) से चुनी जाएंगी.

विराट-रोहित के लिये आसान नहीं होगा, सौरव गांगुली ने 2027 विश्व कप के लिए दिग्गजों पर दी अपनी राय 

‘इसमें कुछ गलत नहीं, मैं होता तो सीधे…’ ऋषभ पंत को मिला पूर्व क्रिकेटरों का साथ, सबने जमकर सराहा

33 गेंद वाला तूफानी शतक, वैभव सूर्यवंशी की सेंचुरी पीछे क्रिस गेल की बराबरी, सूर्यकुमार के फैन ने किया कमाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version