Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के कार्यकारी बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर कराना एक विकल्प हो सकता है. आईसीसी भारत की भागीदारी पर फैसला नहीं ले सकता अगर सरकारी नीति उसके खिलाफ है. आईसीसी बोर्ड की बैठक दुबई में चल रही है. चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च 2025 में होनी है जिस पर बातचीत बैठक के एजेंडे में नहीं थी. लेकिन पीसीबी के नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह बीसीसीआई सचिव जय शाह और आईसीसी के आला अधिकारियों से बैठक से इतर बात करके आश्वासन लेने की कोशिश करेंगे. आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि बीसीसीआई टूर्नामेंट की तारीख करीब आने पर ही फैसला लेगा और यूएई में इसके आयोजन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
Champions Trophy 2025: आईसीसी की बैठक में नहीं होगी चर्चा
एक वरिष्ठ प्रशासक ने कहा, ‘बोर्ड की बैठकों में हर सदस्य अपना मसला उठा सकता है जिस पर वोटिंग होती है. लेकिन अगर सदस्य देश की सरकार कहती है कि वे वहां नहीं खेल सकते तो आईसीसी को विकल्प तलाशने होते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आईसीसी बोर्ड का रूख साफ है कि वह अपने सदस्यों से उनकी सरकार की नीति या निर्देशों के खिलाफ जाने की अपेक्षा नहीं करता. इसलिए आईसीसी बीसीसीआई को भी अपने सरकार की नीतियों के खिलाफ जाने के लिए नहीं कहेगा’
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, लुंगी एनगिडी चोट के कारण बाहर, यह ऑस्ट्रेलियाई स्टार टीम में
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम को पाकिस्तान में खतरा
यह पूछने पर कि पाकिस्तान में खेलने से भारत के इनकार पर क्या उसके खिलाफ वोट होगा, सूत्र ने कहा कि सरकारी निर्देश होने पर यह स्थिति पैदा नहीं होगी. बीसीसीआई के पूर्व पदाधिकारी ने कहा, ‘यह नहीं भूलना चाहिए कि आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या इंग्लैंड की तुलना में भारतीय क्रिकेट टीम को खतरे की संभावना अधिक है.’
Champions Trophy 2025: डेविस कप खेलने पाक गई थी भारतीय टीम
जनवरी-फरवरी में भारतीय डेविस कप टीम विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबला खेलने इस्लामाबाद गई थी और खिलाड़ियों के साथ सहयोगी स्टाफ भी सुरक्षा इंतजामात से खुश थे. क्रिकेट टीम का मामला हालांकि अलग है जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे सुपरस्टार हैं. सूत्र ने कहा, ‘यह वैश्विक टूर्नामेंट है और एशिया कप जैसा उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंट नहीं लिहाजा भारत सरकार नरम रूख अपना सकती है. एशिया कप के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान गए थे.’
IPL 2024: विराट कोहली के साथ बाबर आजम को खेलते देखना चाहता है पाकिस्तानी फैन, हरभजन ने दिया मजेदार जवाब