Champions Trophy 2025: भारत अपने चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ एक बार फिर भिड़ने के लिए तैयार है. भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 में आमने सामने होंगे. जिसके बाद साल 2025 में पाकिस्तान के सरजमी पर चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाएगा. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर पाकिस्तान अभी से परेशान नजर आ रहा है. दरअसल, यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की ही मेजबानी में होना है. मगर उसे डर है कि एशिया कप 2023 की तरह ही कहीं यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल के तहत ना कराना पड़े. बता दें, पाकिस्तान के डर का कारण भारतीय टीम है. दरअसल बात ये है कि एशिया कप भी भारत के पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने के कारण हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया गया था. यदि एक बार फिर भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना करती है, तो यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें