Watch Video: ग्लेन फिलिप्स का ‘सुपरमैन’ अवतार, हवा में उड़कर पकड़ा रिजवान का कैच

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान ग्लेन फिलिप्स का एक कैच वायरल हो रहा है. उन्होंने हवा में उड़कर मोहम्मद रिजवान का असंभव सा कैच लपका और उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया.

By AmleshNandan Sinha | February 20, 2025 7:21 AM
an image

Champions Trophy 2025: कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में, ग्लेन फिलिप्स ने अपने बाएं हाथ से एक शानदार कैच लपककर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. रिजवान ने बस यही गलती की कि उन्होंने गेंद को फिलिप्स के करीब मारा. इसके अलावा, उन्होंने पावरप्ले की आखिरी गेंद पर विल ओ’रुरके की ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट डिलीवरी को दूर करने में सब कुछ सही किया था.

चौका जाने वाली गेंद को बदला विकेट में

मोहम्मद रिजवान का शॉट सीधे बाउंड्री की ही तरफ जा रहा था, लेकिन फिलिप्स ने मैदान पर अलग ही तरह का प्रदर्शन किया. उन्होंने एक अप्रत्याशित ड्राइव लगाई और अपने शानदार फील्डिंग कौशल से संभावित बाउंड्री को विकेट में बदल दिया. रिजवान के पास चेहरे पर अविश्वास के भाव लिए लंबी दूरी तय कर पवेलियन लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका था, जो 321 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहा था.

IND vs BAN: दुबई की पिच पर गेंदबाजों की बोलेगी तूती या बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले

बांग्लादेश को कम आंकना टीम इंडिया को पड़ेगा भारी! कई बार कर चुका है बड़ा उलटफेर

बाल-बाल बचे बाबर आजम

कुछ ओवर बाद, फिलिप्स ने बाबर आजम के स्क्वायर कट को सफलतापूर्वक रोकने के लिए फिर से अपनी बाईं ओर उड़ान भरी, लेकिन शुक्र था कि यह शॉट हवा में नहीं था. अगर ऐसा होता तो पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाते. बाबर ने क्षेत्ररक्षण कौशल की प्रशंसा करते हुए अपने बल्ले से फिलिप्स की ओर इशारा किया. न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया.

आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने विल यंग और टॉम लैथम के शतकों के दम पर पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और लगातार विकेट गिरने के बावजूद मेजबान टीम ने 47.2 ओवर में 260 रन बनाए. न्यूजीलैंड की इस जीत ने उसे ग्रुप ए के अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा दिया है. ग्रुप मैच में गुरुवार को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version