Watch Video: भारतीय फैन को कॉलर पकड़कर किया स्टेडियम से बाहर! पाक की ‘नापाक’ हरकत!

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के एक स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच के दौरान एक भारतीय फैन को कॉलर पकड़कर बाहर निकाला गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुरक्षाकर्मी एक फैन को बाहर निकाल रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | February 26, 2025 12:19 AM
an image

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान पाकिस्तान में एक अजीब घटना देखने को मिली. एक मैच के दौरान पाकिस्तान में टीम इंडिया के एक फैन को सुरक्षाबलों ने कॉलर पकड़कर स्टेडियम से बाहर निकाल दिया. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में काले परिधान में एक व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों द्वारा कॉलर से घसीटा जा रहा है. सुरक्षाबलों में से एक समूह को स्टैंड में एक अन्य प्रशंसक से भारतीय झंडा छीनते हुए भी देखा गया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वास्तव में कौन सा स्टेडियम है.

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का बताया जा रहा वीडियो

इंटरनेट पर वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि यह लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का नजारा है. यह घटना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान हुआ था. कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ने बताया कि प्रशंसक भारतीय झंडा लेकर चल रहा था. हालांकि, वायरल हुए वीडियो में एक दूसरे शख्स के हाथों में भारतीय झंडा था. वीडियो में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के झंडे लहराते हुए देखे जा सकते हैं, जिससे यह भी पता चलता है कि यह संभवतः वही मैच हो सकता है, जिसमें यह घटना हुई थी.

भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में

प्रभात खबर डॉट कॉम इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. अगर इसको सही माना जाए तो यह घटना भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से एक दिन पहले हुई है. वैसे अब मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुका है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की करारी हार ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इतना ही नहीं खुद बांग्लादेश भी बाहर हो गया. भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई.

ग्रुप की का समीकरण गड़बड़ाया

ग्रुप बी का समीकरण अटक गया है. मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. रावलपिडी में बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा. इस स्थिति में इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गईं. इंग्लैंड को अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए अब हर हाल में अफगानिस्तान को हराना होगा. हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version