चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला हर खिलाड़ी बना करोड़पति, बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं और कोचिंग स्टाफ को भी किया मालामाल

Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम पर पैसों की बरसात कर दी है. हर खिलाड़ी को करोड़ों रुपये मिलेंगे. इतना ही नहीं चयनसमिति, कोचों और सहयोगी स्टाफ के लिए भी नकद पुरस्कारों की घोषणा की गई है.

By AmleshNandan Sinha | March 20, 2025 6:03 PM
an image

Champions Trophy: रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पैसों की बरसात कर दी है. भारत ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया. रोहित शर्मा का बतौर कप्तान यह लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है. अनुभवी सलामी बल्लेबाज सभी आईसीसी टूर्नामेंटों में टीम का नेतृत्व करने वाले पहले और एकमात्र कप्तान भी बन गए. गुरुवार को बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के लिए 58 करोड़ रुपये की भारी भरकम नकद राशि की घोषणा की. इस नकद पुरस्कार में खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ, चयन समिति के सदस्यों को शामिल किया गया है.

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने की पुरस्कार की घोषणा

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एक बयान में कहा, ‘लगातार आईसीसी खिताब जीतना विशेष है और यह पुरस्कार वैश्विक मंच पर टीम इंडिया के समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता देता है. नकद पुरस्कार उस कड़ी मेहनत की मान्यता है जो हर कोई पर्दे के पीछे करता है. यह 2025 में आईसीसी अंडर 19 महिला विश्व कप जीत के बाद हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी थी और यह हमारे देश में मौजूद मजबूत क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र को उजागर करती है.’

राजीव शुक्ला ने की टीम की जमकर तारीफ

नकद पुरस्कारों पर बात करते हुए, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘यह नकद पुरस्कार पूरे टूर्नामेंट में टीम द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए एक इनाम है. खिलाड़ियों ने दबाव में उल्लेखनीय धैर्य का प्रदर्शन किया और उनकी सफलता देश भर के महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा है. टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट कौशल, मानसिक दृढ़ता और जीतने की मानसिकता की मजबूत नींव पर बना है.’

भारत ने अपने सभी मुकाबले जीते

टूर्नामेंट ने ग्रुप मुकाबले में अपने सभी मैच जीतकर भारत ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में भारत ने स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया को हराया. फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से 252 रनों का लक्ष्य मिला. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 251/7 पर रोक दिया. 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर में 254/6 रन बनाए, जिसमें रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर 76 रन बनाए. केएल राहुल ने 33 गेंदों पर नाबाद 34 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिससे भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें…

अब IPL में बल्लेबाजों की खैर नहीं, नियम में हो गया बदलाव तो…

संजू सैमसन शुरुआती 3 मैचों से बाहर, कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का नया कप्तान?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version