चैंपियंस ट्रॉफी में नई समस्या, खिलाड़ियों की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी करने से किया इनकार

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा विषय सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने की है. लेकिन अब उसमें भी समस्या दिख रही है. खिलाड़ियों की सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के 100 कर्मियों को ड्यूटी न निभाने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है.

By Anant Narayan Shukla | February 26, 2025 1:51 PM
an image

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वैसे भी कई परेशानियां हैं, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान सरकार की कुव्यवस्था का नया मामला सामने आया है.  पाकिस्तान की पंजाब पुलिस के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान सौंपी गई सुरक्षा ड्यूटी को निभाने से इनकार करने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बर्खास्त किए गए कर्मी पुलिस बल की विभिन्न शाखाओं से जुड़े थे. 29 साल बाद आईसीसी का कोई इवेंट आर्गनाइज करने में पाकिस्तान के पसीने छूटते दिख रहे हैं.

पंजाब पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कई मौकों पर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके पदों से हटा दिया गया है जबकि कई अन्य ने अपने सौंपे गए कार्यों को निभाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस अधिकारियों को लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम से निर्दिष्ट होटलों के बीच यात्रा करने वाली टीमों के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया था. लेकिन वे या तो अनुपस्थित रहे या उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को लेने से साफ इनकार कर दिया. ’’

लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं

अधिकारी ने बताया कि आईजीपी पंजाब उस्मान अनवर ने मामले का संज्ञान लिया है और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की सुरक्षा की बात आती है तो लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होती. ’’ हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि बर्खास्त पुलिसकर्मियों ने अपनी आधिकारिक ड्यूटी को निभाने से इनकार क्यों किया लेकिन कई स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि बर्खास्त पुलिसकर्मी लंबे समय तक ड्यूटी करने के कारण अत्यधिक बोझ महसूस कर रहे थे.

सुरक्षा व्यस्था एक चुनौती

इससे पहले पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने चैंपियंस ट्रॉफी में आतंकी हमले का अंदेशा जताया था. पाकिस्तान में मैदान पर भी खिलाड़ी सुरक्षित नहीं दिख रहे. पिछले दिनों इसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र के पास एक शख्स सारी सिक्योरिटी को पार करते हुए पिच तक पहुंच गया था. उसके हाथ में प्रतिबंधित नेता की तस्वीर भी थी. ऐसे में अब पुलिस कर्मियों को उनके पद से हटाना गंभीर विषय पैदा करता है. 

Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

बासित अली का यू-टर्न, अपने बयान पर मांगी माफी, अब कहा- फाइनल में पहुंचेंगी ये दोनों टीमें

इमरान खान की मनमानी ने डुबाया पाकिस्तान क्रिकेट, पूर्व पीसीबी प्रमुख ने लगाए आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version