Champions Trophy: हाईब्रिड मॉडल को मिली ICC की मंजूरी, भारत इस देश में खेलेगा अपने मैच
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इसकी मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान को इसके लिए कोई मुआवजा नहीं मिलेगा. पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा.
By AmleshNandan Sinha | December 13, 2024 8:37 PM
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है. पीसीबी और बीसीसीआई के बीच हुए समझौते के बाद मैच पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किए जाएंगे. इसका मतलब यह है कि भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. इसके अलावा, दोनों बोर्ड टी20 विश्व कप 2026 पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं. इसका मेजबान भारत है और पाकिस्तान अपने लीग मैच कोलंबो में खेलेगा. श्रीलंका इसका सह मेजबान है. पाकिस्तान भारत के खिलाफ लीग-स्टेज मुकाबले के लिए भी भारत की यात्रा नहीं करेगा.
Champions Trophy: पाकिस्तान भी नहीं करेगा भारत की यात्रा
स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाईब्रिड मॉडल को आईसीसी की मंजूरी मिल गई है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसके लिए कोई वित्तीय मुआवजा नहीं मिलेगा. पाकिस्तान को 2027 के बाद किसी आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी मिलेगी. सभी हितधारकों ने इस फैसले का स्वागत किया है. हालांकि, पीसीबी या आईसीसी की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Champions Trophy: वनडे फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट
स्पोर्ट्स तक ने एक आईसीसी सूत्र के हवाले से कहा कि यह टूर्नामेंट 50 ओवर के प्रारूप में ही खेला जाएगा. सूत्र ने उन अफवाहों को खंडन किया है कि टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और हितधारकों ने बोर्ड पर इसके लिए दबाव बनाया था. सूत्र ने कहा, ‘प्रारूप को टी20 में बदलना एक बड़ा झटका होगा. T20 से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी इसमें भाग नहीं ले पाएंगे, जिससे टूर्नामेंट पर बहुत असर पड़ेगा.’